लंदन में 14 साल की सिख लड़की का गैंगरेप कराया:पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग ने फ्लैट में बंद किया; 200 सिखों ने घेरा डालकर छुड़ाया

Jan 13, 2026 - 11:39
 0  3
लंदन में 14 साल की सिख लड़की का गैंगरेप कराया:पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग ने फ्लैट में बंद किया; 200 सिखों ने घेरा डालकर छुड़ाया
इंग्लैंड के वेस्ट लंदन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग द्वारा सिख लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। लड़की की उम्र महज 14 साल है, जिसे पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग ने पहले अगवा किया और फिर फ्लैट में बंद कर 5-6 लोगों से उसका रेप कराया। लड़की ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन उसे डराकर चुप करा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही इस घटना के बारे में वेस्ट लंदन के हाउंस्लो शहर में रहने वाले सिखों को पता चला तो वे आरोपी के फ्लैट के बाहर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। जैसे-जैसे इस मामले का पता अन्य सिखों को चलता रहा, आरोपी के फ्लैट पर भीड़ बढ़ती गई। कुछ ही देर में वहां 200 से ज्यादा सिख पहुंच गए और कई घंटे हंगामा किया। इसके बाद सभी ने मिलकर लड़की को रिहा करवा लिया। सिखों का आरोप है कि वेस्ट लंदन में इस तरह छोटी बच्चियों को अगवा करके उनका यौन शोषण करने की घटनाएं आम होने लगी हैं। इस मामले से जुड़ी दो पोस्ट भी डेविड अर्थटन नाम के यूजर्स की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डाली गई है। बता दें कि ग्रूमिंग (Grooming) किसी व्यक्ति, खासकर बच्चे या युवा का विश्वास जीतकर उसे धीरे-धीरे यौन शोषण, कट्टरपंथ या किसी अन्य प्रकार के दुर्व्यवहार के लिए तैयार करना कहलाता है। हाल ही में इंग्लैंड में इस तरह के मामले बढ़े है। अमेरिकी कारोबारी इलॉन मस्क ने भी इस पर चिंता जताई थी और पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री की कड़ी आलोचना की थी। इस घटना से जुड़ी सोशल मीडिया पर डाली गई दो पोस्ट... सिलसिलेवार ढंग से जानिए क्या है पूरा मामला... यूके में ऐसे चलता पाकिस्तानी ग्रूमर गैंग का नेटवर्क...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0