अमेरिकी अधिकारी ने कार सवार महिला को गोली मारी, मौत:वीडियो वायरल, ट्रम्प बोले- यह डरावना, लेकिन अधिकारी का बचाव किया; इलाके में प्रदर्शन शुरू

Jan 8, 2026 - 09:52
 0  0
अमेरिकी अधिकारी ने कार सवार महिला को गोली मारी, मौत:वीडियो वायरल, ट्रम्प बोले- यह डरावना, लेकिन अधिकारी का बचाव किया; इलाके में प्रदर्शन शुरू
अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने कार सवार महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान रेनी गुड (37) के तौर पर हुई है। वह तीन बच्चों की मां थीं। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के मुताबिक महिला ने अधिकारियों को कार से टक्कर मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद एजेंट ने कार्रवाई की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ICE एजेंट का बचाव किया है। उन्होंने दावा किया कि महिला ने जानबूझकर अधिकारी को निशाना बनाया। शूटिंग के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प ने कहा, " वीडियो बेहद डरावना है।” घटना के तुरंत बाद सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और ICE के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। शाम तक वहां श्रद्धांजलि सभा (विजिल) भी हुई, जिसमें लोगों ने इमिग्रेशन एजेंसियों का विरोध किया। मिनियापोलिस में प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें... सरकार बोली- महिला ने अधिकारियों को कुचले की कोशिश की होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने दावा किया कि महिला ने अधिकारियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी। उन्होंने घटना को ICE अधिकारियों पर किया गया “घरेलू आतंकवादी हमला” बताया। हालांकि, मिनेसोटा के मेयर जैकब फ्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। जैकब ने कहा कि इमिग्रेशन एजेंट शहर में अराजकता फैला रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम मांग करते हैं कि ICE तुरंत शहर और राज्य छोड़े। हम अपने प्रवासी और शरणार्थी समुदायों के साथ मजबूती से खड़े हैं।” उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है। परिवार तोड़े जा रहे हैं और अब लोग मारे भी जा रहे हैं। जानिए मौके पर क्या हुआ CNN की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो में दिखता है कि एक ICE अधिकारी सड़क के बीच खड़ी SUV के पास जाता है और ड्राइवर से दरवाजा खोलने को कहता है। तभी गाड़ी आगे बढ़ती है और सामने खड़े दूसरे ICE अधिकारी ने तुरंत बंदूक निकालकर बेहद करीब से कम से कम दो गोलियां चला दीं। यह साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी ने अधिकारी को टक्कर मारी या नहीं। गोली लगने के बाद SUV पास में खड़ी दो गाड़ियों से टकराकर रुक गई। बाद में मेडिकल टीम ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0