करनाल में दिल्ली से किडनैप जालंधर का व्यक्ति फेंका:कई दिनों तक नशा देकर घुमाते रहे, हाईवे पर देख लोगों ने बुलाई पुलिस

Dec 20, 2025 - 12:05
 0  0
करनाल में दिल्ली से किडनैप जालंधर का व्यक्ति फेंका:कई दिनों तक नशा देकर घुमाते रहे, हाईवे पर देख लोगों ने बुलाई पुलिस
हरियाणा में करनाल जिले के नेशनल हाईवे पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिल्ली से अगवा किए जालंधर के एक व्यक्ति को करनाल में फेंक दिया गया। घटना मयूर ढाबे के नजदीक की है। सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक पूछताछ में व्यक्ति ने पुलिस का बताया है कि उसे दिल्ली से किडनैप किया गया और 19 दिसंबर की रात को करनाल फेंक कर चले गए। पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। काम से गया था दिल्ली, अपहरण पुलिस के अनुसार जालंधर जिले के गांव बसी के 50 वर्षीय कार्तिक पुत्र राकेश कुमार 7 दिसंबर को किसी निजी काम से दिल्ली गया था। अगले दिन 8 दिसंबर को दिल्ली में चार अज्ञात लोगों ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर लिया और अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपी उसे अलग-अलग जगहों पर घुमाते रहे। होश में आते ही दोबारा देते थे नशा कार्तिक ने पुलिस को बताया कि जब भी उसे थोड़ी देर के लिए होश आता था, आरोपी उसे फिर से कोई दवाई या नशीला पदार्थ सुंघा देते थे। इसी तरह कई दिनों तक उसे नशे की हालत में रखा गया। लगातार नशा दिए जाने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसे ठीक से यह भी याद नहीं है कि आरोपी उसे किन-किन जगहों पर लेकर गए। करनाल में हाईवे पर फेंक कर फरार रात के समय आरोपी कार्तिक को करनाल में हाईवे पर मयूर ढाबे के पास चलती गाड़ी से नीचे फेंक कर फरार हो गए। सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को देखकर राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया। होश न आने से जांच में दिक्कत सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद का कहना है कि कार्तिक ने अपने साथ लूटपाट की भी बात बताई है। इसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अभी परिजन यहां करनाल आएंगे और अपनी ओर से शिकायत देंगे। शिकायत के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले में हर एंगल से जांच की जाएगी, ताकि कारणों का पता चल सके और आरोपियों को पकड़ा जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0