डिलीवरी बॉय ने परफ्यूम लगाया तो दुकान मालिक ने पीटा:स्टोर में मुर्गा बनाया, थप्पड़ मारे; दिल्ली की घटना का वीडियो वायरल
पूर्वी दिल्ली के ओल्ड कोंडली इलाके में एक क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले 18 साल के डिलीवरी बॉय को स्टोर मालिक ने दुकान में ही मुर्गा बनाया और उसके साथ मारपीट की। इस लड़के ने परफ्यूम का इस्तेमाल कर लिया था। जिस पर ओनर ने उसके साथ बदसलूकी की। डिलीवरी बॉय की पहचान ओल्ड कोंडली के रहने वाले ऋषा कुमार के रूप में हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के मुताबिक यह घटना 6 जनवरी की है। न्यूज एजेंसी ANI और PTI के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कुमार और स्टोर मालिक के बीच यह घटना तब हुई, जब उसने दुकान से परफ्यूम निकालकर खुद पर छिड़का। मालिक ने यह देख लिया और उसे डांटना शुरू कर दिया। दुकान मालिक ने पहले उसे मुर्गा बनाए रखा बाद में उसे सबके सामने कई थप्पड़ मारे। इसके बाद, कुमार पुलिस के पास गया और शिकायत दर्ज कराई। जेप्टो कंपनी का वर्कर है पीड़ित पुलिस शोरूम मालिक से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया ऋषा कुमार उर्फ लाला बाबू, हरिजन बस्ती, ओल्ड कोंडली में परिवार के साथ रहता है। वह जेप्टो कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। कांग्रेस ने बताया शर्मनाक वीडियो इंडियन व डेली यूथ कांग्रेस के एक्स (सोशल मीडिया) हैंडल से भी पोस्ट करते हुए इसे शर्मनाक बताया है। 43 सेकंड का वीडियो 6 जनवरी का है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीड़ित शोरूम की खाली जगह पर मुर्गा बना हुआ है। कुछ देर बाद वह खड़ा हो जाता है। इसके बाद शोरूम का मालिक मौके पर आता है और पीड़ित पर एक के बाद एक कार कई थप्पड़ जड़ देता है। केंद्र सरकार ने जारी किया था ड्राफ्ट सरकार ने 4 जनवरी 2026 को केंद्र सरकार के ड्राफ्ट सोशल सिक्योरिटी रूल्स जारी किए हैं। इन नियमों के लागू होने से गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी। संसद में उठाया था गिग वर्कर्स का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राघव चड्ढा ने संसद में गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स का मुद्दा उठाया था। राघव चड्डा ने कहा था कि क्विक कॉमर्स और इंस्टैंट कॉमर्स ने हमारी जिंदगी बदल दी है। लेकिन इस सुपर फास्ट डिलीवरी के पीछे एक साइलेंट वर्कफोर्स है, जो हर मौसम में काम करती है। वे लोग जिंदगी दांव पर लगाकर ऑर्डर पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा था कि इस साइलेंट वर्कफोर्स की छाती पर चढ़कर तमाम बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन हासिल कर चुकी हैं। यूनिकॉर्न बन चुकी हैं। लेकिन ये वर्कर्स आज भी दिहाड़ी मजदूर बने हुए हैं। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... पंजाब सांसद राघव चड्ढा बने डिलीवरी बॉय, ठंड में लोगों के घर पहुंचाया सामान पंजाब से राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा डिलीवरी बॉय बनकर सामान लोगों के घर पहुंचाने गए। इसका वीडियो X अकाउंट पर शेयर किया है। इस पर उन्होंने लिखा है- “बोर्डरूम से दूर, जमीनी स्तर पर। मैंने उनका दिन जिया। जुड़े रहिए।” चड्ढा संसद के शीतकालीन सत्र में गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स का मुद्दा उठा चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0