दिल्ली में ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत 285 लोग गिरफ्तार:12258 क्वार्टर अवैध शराब, 6 किलो गांजा, 2.30 लाख रुपए जब्त; 1306 लोगों से पूछताछ

Dec 27, 2025 - 10:45
 0  0
दिल्ली में ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत 285 लोग गिरफ्तार:12258 क्वार्टर अवैध शराब, 6 किलो गांजा, 2.30 लाख रुपए जब्त; 1306 लोगों से पूछताछ
दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट टीम ने ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत शुक्रवार रात को 285 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी हेमंत तिवारी के मुताबिक इस अभियान में एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इसके अलावा 504 लोगों को एहतियाती कार्रवाई के तहत पकड़ा गया और 116 बदमाश की धरपकड़ की गई है। अभियान में 10 प्रॉपर्टी ऑफेंडर और 5 ऑटो लिफ्टर भी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने 21 CMP, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू बरामद किए। इसके साथ ही 12,258 क्वार्टर अवैध शराब, 6.01 किलो गांजा और ₹2,30,990 नगद जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि 310 मोबाइल फोन, 231 दोपहिया वाहन और एक चारपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। डीसीपी ने कहा कि अभियान के दौरान कुल 1,306 लोगों को रोककर पूछताछ की गई, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। क्या है ऑपरेशन आघात दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन आघात एक विशेष अभियान है, जिसे दिल्ली पुलिस (खासकर साउथ-ईस्ट जिले में) ने संगठित अपराध, नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ, हथियारों के साथ अपराधियों और आदतन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया है। यह ऑपरेशन मुख्य रूप से नए साल से पहले और त्योहारों के दौरान अपराधों को रोकने के लिए चलाया जाता है, जिसमें रातभर छापेमारी, संदिग्धों की पूछताछ और गिरफ्तारियां शामिल होती हैं। सितंबर 2025: ऑपरेशन आघात 1.0 में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 70+ गिरफ्तारियां हुई थीं। वहीं 15 से ज्यादा हथियार, ड्रग्स, अवैध शराब और कैश बरामद किए गए थे। अक्टूबर 2025: अक्टूबर में ऑपरेशन आघात 2.0 चलाया गया था। ऑपरेशन में 500 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई थीं। वहीं, 31 हथियार, 5.5 किलो गांजा, अवैध शराब भी जब्त किए गए थे। --------------- ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली पुलिस ने ₹7.16 करोड़ का ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम पकड़ा:4 आरोपी गिरफ्तार, ये सभी 300 से ज्यादा साइबर क्राइम में शामिल रहे दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम केस में 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह एक्शन 3 नवंबर को दर्ज इन्वेस्टमेंट फ्रॉड केस में लिया गया, जिसमें दिल्ली के एक व्यक्ति से ₹27 लाख की ठगी की गई थी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0