दिल्ली में पति के मर्डर की गवाह महिला की हत्या:हमलावरों ने सिर पर गोली मारी; 2023 में पति की भी गोली मारकर हत्या हुई थी

Jan 12, 2026 - 08:29
 0  0
दिल्ली में पति के मर्डर की गवाह महिला की हत्या:हमलावरों ने सिर पर गोली मारी; 2023 में पति की भी गोली मारकर हत्या हुई थी
दिल्ली के शालीमार बाग में शनिवार सुबह 52 साल की रचना यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रचना 2023 में अपने पति की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थीं। परिवार के मुताबिक, रचना एक पड़ोसी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रही थीं। घर के पास हाथ-पैर धोते समय हमलावरों ने उन्हें बेहद नजदीक से सिर पर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रचना शालीमार बाग की रहने वाली थीं और अपने इलाके की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की अध्यक्ष भी थीं। इससे पहले, 2023 में रचना के पति और प्रॉपर्टी डीलर बिजेंद्र यादव की आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई थी। बिजेंद्र यादव भलस्वा गांव में एक बेकरी के बाहर दोस्तों के साथ बैठे हुए थे, जब हमलावरों ने उन पर करीब छह राउंड फायरिंग की थी। हमलावरों ने नाम पूछकर रचना पर फायरिंग की पुलिस ने बताया कि उन्हें रचना की हत्या की सूचना सुबह करीब 11 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रचना को सड़क पर खून से लथपथ पाया। घटनास्थल से एक खाली कारतूस भी बरामद किया गया। क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। आसपास और पीड़ित के घर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच में सामने आया कि हमलावरों ने रचना को रोका। उनमें से एक ने उनका नाम पूछा और फिर पिस्टल निकालकर सिर में गोली मार दी। रचना की हत्या के बाद दो हमलावर बाइक से भागे पुलिस के मुताबिक, रचना को सिर में करीब से गोली मारी गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो हमलावर पहले से मौके पर घात लगाकर बैठे दिखे। एक आरोपी दिल्ली रजिस्टर्ड नंबर वाली स्पोर्ट्स बाइक लेकर घटनास्थल के पास इंतजार कर रहा था। दूसरे आरोपी ने फायरिंग की और साथी के साथ बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। पुलिस CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। रचना की हत्या में बिजेंद्र के हत्यारों के शामिल होने का शक दिल्ली पुलिस के अनुसार, रचना के पति बिजेंद्र पर हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कम से कम नौ आपराधिक मामले दर्ज थे। उनकी हत्या के केस में भरत यादव समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी भरत यादव अब भी फरार है। पुलिस को शक है कि रचना की हत्या के पीछे भी भरत की भूमिका हो सकती है। परिवार ने दावा किया कि बिजेंद्र की हत्या के कुछ महीनों बाद उन्हें डराने के लिए भलस्वा स्थित उनके ऑफिस पर भी फायरिंग हुई थी। बेटी बोली- मां अदालत में गवाही पर अडिग थीं, इसलिए हत्या हुई पुलिस के अनुसार, रचना अपने पति की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थीं और उनका बयान अभियोजन के लिए अहम माना जा रहा था। इस बीच, मृतका की बड़ी बेटी कनिका यादव ने आरोप लगाया कि उनकी मां की हत्या भारत यादव ने साजिश के तहत कराई। कनिका ने कहा कि पिता की हत्या के कुछ आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी मां को इसलिए मारा गया क्योंकि वह अदालत में गवाही पर अडिग थीं और आरोपियों को सजा होने का डर था। पुलिस ने बताया कि रचना यादव के परिवार में दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी उनके साथ रहती थी। --------------------------- दिल्ली की यह खबर भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट बोला-कुत्तों के चलते लोग कब तक परेशानी झेलेंगे, स्कूल और कोर्ट कैंपस में कुत्तों की क्या जरूरत सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सड़कों पर कुत्तों की मौजूदगी पर चिंता जताई। कहा कि इलाज से बेहतर है रोकथाम और हमें इस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने कहा कि कुत्तों के कारण आम लोगों को आखिर कब तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0