दिल्ली में बंदरों को भगाने के लिए लोगों की भर्ती:लंगूर की आवाज निकालेंगे; विधानसभा के बाहर 8 घंटे की शिफ्ट में करना होगा काम

Jan 3, 2026 - 12:19
 0  0
दिल्ली में बंदरों को भगाने के लिए लोगों की भर्ती:लंगूर की आवाज निकालेंगे; विधानसभा के बाहर 8 घंटे की शिफ्ट में करना होगा काम
दिल्ली विधानसभा परिसर में बंदरों के बार-बार घुसने और उत्पात मचाने की समस्या से निपटने के लिए विधानसभा प्रशासन ने नई तरकीब निकाली है। बंदरों को भगाने के लिए लंगूर की आवाज की नकल करने वाले लोगों को तैनात करने की योजना बनाई गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने लंगूरों की आवाज निकालने वाले लोगों की हायरिंग के लिए टेंडर भी निकाल दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, पहले उनके पास लंगूर की नकल करने वाले लोग थे, लेकिन उनका कांट्रेक्ट खत्म हो गया है। अब प्रशासन वर्किंग डे और शनिवार को प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात करने की योजना बना रहा है, जिनमें से हर कर्मी 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेगा। ये कर्मी लंगूर की आवाज की नकल कर बंदरों को भगाएंगे। विशेषज्ञ अपने साथ एक लंगूर भी लाएगा। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा के आसपास दर्जनों बंदर मौजूद रहते हैं। ये अक्सर तारों और डिश एंटीना पर कूदते हैं और उन्हें तोड़ देते हैं। बंदरों से दिल्ली विधानसभा में मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है। लंगूर के पुतलों से डरना बंद कर चुके हैं बंदर एक अधिकारी ने बताया कि पहले विधानसभा परिसर में लंगूर के पुतले लगाने की भी योजना थी, लेकिन बंदर उनसे डरना बंद कर चुके हैं। बल्कि वे उन पुतलों के ऊपर बैठ जाते हैं। इसलिए बंदरों को भगाने के लिए लोगों की भर्ती की योजना बनाई गई है। यह तरीका प्रभावी और मानवीय माना जाता है, क्योंकि इसमें बंदरों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाता। इस दौरान कर्मी पर उचित उपकरण, अनुशासन और सुरक्षा मानदंडों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार होगी। कर्मियों के लिए निगरानी और बीमा कवरेज की व्यवस्था भी होगी। 2023 में PM आवास के पास भी लंगूर के कटआउट्स लगे थे दिल्ली में साल 2023 में जी-20 समिट में कई देशों से मेहमान भारत पहुंचे थे। इस दौरान बंदरों की समस्या से निपटने के लिए लंगूर के कटआउट्स का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही 30-40 ऐसे लोगों की तैनाती की गई, जो लंगूर की आवाज निकालने में माहिर हैं। राजधानी के कई संवेदनशील इलाकों, खासकर IGI एयरपोर्ट से आने वाले रास्ते, समिट वेन्यू, होटलों, प्रमुख सड़कों और डेलीगेट्स के आवागमन वाले रास्तों पर ये कटआउट्स लगाए गए थे। दिल्ली के लुटियंस जोन में भी लंगूर के पुतले लगाए गए, जहां राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, बड़े-बड़े नेताओं और बिजनेसमैन के बंगले हैं। 2017 में कार्यवाही के दौरान बंदर सदन में घुसा था साल 2017 में दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक बंदर अचानक सदन के भीतर घुस आया था। उस समय सदन में सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर्स से जुड़े मुद्दे पर चर्चा चल रही थी। बंदर के अचानक सदन के अंदर आ जाने अफरा-तफरी मच गई और कार्यवाही कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी थी। सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को बंदर को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बाद में बंदर को सुरक्षित तरीके से परिसर से बाहर निकाला गया, जिसके बाद चर्चा दोबारा शुरू हो सकी। तभी से परिसर में बंदरों के प्रवेश को रोकने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार किया जाता रहा है। ------------------------------- दिल्ली सरकार का आरोप- AAP ने कुत्ते गिनने के आदेश पर झूठी जानकारी फैलाई, शिक्षकों में घबराहट फैलाने का इरादा था कुत्ते गिनने के आदेश को लेकर गलत जानकारी फैलाने को लेकर 2 जनवरी, 2026 को दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की। यह कार्रवाई शिक्षा निदेशालय (डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन) की शिकायत पर की गई । शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया कि उसके सर्कुलर में कहीं भी आवारा कुत्तों की गिनती का उल्लेख नहीं है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर झूठ फैलाया। सरकार ने झूठे प्रचार के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0