बांग्लादेश में जलते न्यूजरूम में पत्रकार 3 घंटे तक फंसे:आग से किताबें बचाती दिखी बच्ची, प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना का भी ऑफिस जलाया, PHOTOS

Dec 19, 2025 - 19:17
 0  0
बांग्लादेश में जलते न्यूजरूम में पत्रकार 3 घंटे तक फंसे:आग से किताबें बचाती दिखी बच्ची, प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना का भी ऑफिस जलाया, PHOTOS
बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा तेज हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस जला डाले। हमले के बाद करीब 25 पत्रकार 3 घंटे तक न्यूजरूम में फंसे रहे। प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के ऑफिस भी फूंक दिए। प्रोथोम आलो ऑफिस के परिसर के पास एक दुकान को भी आग लगा दी गई। इस घटना के बाद एक लड़की दुकान से किताबें बचाती दिखी। यह हिंसा गुरुवार को शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की। हादी 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार कर रहे थे जब उन्हें सिर में गोली मारी गई। बांग्लादेश में हिंसा की 20 तस्वीरें... हिंदू युवक को जलाया बांग्लादेश में कुछ लोगों ने एक हिंदू युवक को पहले पीट-पीटकर मार डाला, उसके बाद 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाते हुए युवक के शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी। डेली स्टार और प्रोथोम आलो का ऑफिस फूंका हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की। हमले के चलते प्रोथोम आलो और द डेली स्टार आज बंद रहेंगे। दोनों मीडिया संस्थानों की ऑनलाइन सेवाएं भी लगभग ठप हो गई हैं। सांस्कृतिक संगठन और भारतीय सहायक उच्चायुक्त पर भी हमला उस्मान हादी के समर्थकों और छात्र संगठनों ने ढाका के अंदर और बाहर के कई जिलों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। चटगांव में भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास के सामने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने उच्चायोग पर ईंटें फेंकीं। सांस्कृतिक संगठन को भी आग के हवाले कर दिया गया। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का ऑफिस गिराया प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की। ढाका यूनिवर्सिटी और सड़कों पर छात्रों का जुलूस ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों और युवाओं ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में रैली निकाली। सड़कों पर धरना दिया। साथ ही 'मैं हादी हूं' जैसे नारे लगाए। ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश में 2 न्यूज चैनल्स, अवामी लीग के ऑफिस फूंके: शेख हसीना विरोधी नेता हादी की मौत के बाद हिंसा, हिंदू युवक को जलाया बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार देर रात देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम अलो के ऑफिस में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0