मोदी बोले-युवा रिस्क लेने से न डरें, सरकार आपके साथ:विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में कहा- युवा पौराणिक कथाओं पर गेम तैयार करें

Jan 13, 2026 - 11:39
 0  0
मोदी बोले-युवा रिस्क लेने से न डरें, सरकार आपके साथ:विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में कहा- युवा पौराणिक कथाओं पर गेम तैयार करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में शामिल हुए। यहां उन्होंने युवाओं द्वारा बनाए गए नए आइडिया और इनोवेशन पर आधारित प्रदर्शनी देखी। मोदी ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा- पहले सीएम और अभी प्रधानमंत्री के रूप में मुझे हमेशा युवा पीढ़ी पर बहुत ज्यादा विश्वास रहा है। आपकी एनर्जी से मुझे भी एनर्जी मिलती है। उन्होंने कहा- देश का Gen Z क्रिएटिविटी से भरा है और नए आइडिया, एनर्जी और मकसद के साथ युवा देश बनाने में सबसे आगे हैं। युवाओं के लिए अलग-अलग सेक्टर में कई मौके हैं। रिस्क लेने से न डरें, सरकार आपके साथ है। मोदी ने कहा- डिजिटल इंडिया ने देश में क्रिएटर्स का एक नया वर्ग तैयार किया है। आज भारत में ऑरेंज इकोनॉमी यानी संस्कृति, कंटेंट और क्रिएटिविटी तेजी से आगे बढ़ रही है। हमारे पास रामायण, महाभारत जैसी अनगिनत कहानियां हैं। अब सवाल यह है कि क्या हम इन कहानियों को गेमिंग की दुनिया तक ले जा सकते हैं? पीएम के स्पीच की बड़ी बातें... विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का दूसरा संस्करण विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का यह दूसरा संस्करण है। यह एक राष्ट्रीय मंच है, जिसका मकसद देश के युवाओं को सीधे राष्ट्रीय नेतृत्व से जोड़ना है, ताकि वे अपने विचार और सुझाव सामने रख सकें। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए उस आह्वान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने बिना किसी राजनीतिक जुड़ाव के एक लाख युवाओं को देश के विकास से जोड़ने की बात कही थी। 9 से 12 जनवरी 2026 तक चल रहे इस कार्यक्रम में देशभर से 50 लाख से ज्यादा युवाओं ने अलग-अलग स्तर पर हिस्सा लिया है। इनमें से राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए युवाओं का चयन तीन चरणों में हुआ। इस चयन प्रक्रिया में डिजिटल क्विज, निबंध प्रतियोगिता और राज्य स्तर पर विजन प्रेजेंटेशन शामिल थे। इस बार कार्यक्रम में कुछ नए सेशन भी जोड़े गए हैं। इनमें ‘डिजाइन फॉर भारत’, ‘टेक फॉर विकसित भारत– हैक फॉर ए सोशल कॉज’, अलग-अलग विषयों पर चर्चा और पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की भागीदारी शामिल है। मंडाविया बोले- युवा ‘MY भारत’ प्लेटफॉर्म से जुड़े रहें कार्यक्रम के अंतिम दिन केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री और श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने चयनित युवाओं को बधाई दी और कहा कि उन्हें देशभर के करीब 50 लाख युवाओं में से चुना गया है, जो उन पर देश और राज्यों के भरोसे को दिखाता है। मंडाविया ने कहा कि इस मंच के जरिए युवा सीधे भारत सरकार से जुड़े हैं और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने विचार रखेंगे। उन्होंने युवाओं से ‘MY भारत’ प्लेटफॉर्म से जुड़े रहने और अपने राज्यों में जिला युवा अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखने की अपील भी की। -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... मोदी जर्मन चांसलर से मिले, साथ मिलकर पतंग उड़ाई, पीएम ने कहा- भारत-जर्मनी करीबी सहयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के बीच सोमवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कनवेंशन सेंटर में द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के बाद पीएम ने कहा- भारत-जर्मनी करीबी सहयोगी हैं। इसीलिए आज भारत में 2000 से ज्यादा जर्मन कंपनियां हैं। यह जर्मनी के भारत के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाता है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0