राजस्थान में तापमान माइनस 1°C, उत्तराखंड में झरना जमा:UP में 2 की मौत, हरियाणा में तापमान 0.6 °C; बिहार के 8 जिलों में कोल्ड डे

Jan 13, 2026 - 11:39
 0  0
राजस्थान में तापमान माइनस 1°C, उत्तराखंड में झरना जमा:UP में 2 की मौत, हरियाणा में तापमान 0.6 °C; बिहार के 8 जिलों में कोल्ड डे
पहाड़ी राज्यों में बढ़ती सर्दी और बर्फबारी के असर से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में तेज सर्दी जारी है। राजस्थान के माउंट आबू में तापमान -1°C और फतेहपुर में -0.4°C रहा। 8 जिलों में 5वीं से 8वीं की क्लास नहीं लगेंगी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में झरने का पानी जमा गया है। पिथौरागढ़ के आदि कैलाश और रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम में तापमान लगातार दूसरे दिन -16°C रहा। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कोल्ड डे की स्थिति है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सर्दी से 2 लोगों की मौत हुई। आज 23 जिलों में घना कोहरा है। बरेली का तापमान 3.8°C रहा। सर्दी के कारण 8वीं तक के स्कूल नोएडा में 15 जनवरी, झांसी में 14 और गोरखपुर-आगरा-बिजनौर में 13 जनवरी तक बंद रखे गए हैं। गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। हरियाणा में तेज सर्दी जारी है। सोमवार को गुरुग्राम का तापमान 0.6°C रहा। आज भी राज्य के कई जिलों में घना कोहरा, कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड का अलर्ट है। 60 साल पहले 5 दिसंबर 1966 में मिनिमम टेम्परेचर 0.4°C रहा था। बिहार के 10 जिलों में मिनिमम टेम्परेटर 8°C रहा है। समस्तीपुर का पूसा का तापमान सबसे कम 4.6°C रहा। सीतामढ़ी, मधुबनी समेत 8 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट है। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी आज सुबह तापमान 10°C ने नीचे रहा है। देशभर में मौसम की 3 तस्वीरें… अगले 2 दिन मौसम का हाल... 14 जनवरी: मैदानी राज्यों में कोहरे का अलर्ट उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा में कोहरे का अलर्ट। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी रह सकती है। दक्षिण के राज्य तेलंगाना और पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट है। 15 जनवरी: पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट, कड़ाके की सर्दी हो सकती है। राज्यों के मौसम का हाल… मध्य प्रदेश: 15 जनवरी के बाद नया सिस्टम बनने के आसार, राज्य में तेज सर्दी-कोहरे का असर जारी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 15 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग है। इस वजह से 2 से 3 दिन बाद एमपी के उत्तरी हिस्से में बारिश के आसार हैं। इससे पहले ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में मध्यम कोहरा और तेज ठंड का असर बना रहेगा। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेश: राज्य के 23 जिलों में घना कोहरा, बरेली में तापमान 3.8 °C पहुंचा; स्कूलों की छुट्टी उत्तर प्रदेश के बरेली में तापमान 3.8°C पहुंचा। चित्रकूट में ठंड से 2 की मौत हुई। मंगलवार को गोरखपुर, जौनपुर, बस्ती समेत 23 जिले कोहरे की चपेट में हैं। सड़कों पर 20 मीटर से कम विजिबिलिटी है। नोएडा में 15 जनवरी, झांसी में 14, गोरखपुर, आगरा, बिजनौर में 13 और मेरठ में 12 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। पूरी खबर पढ़ें… राजस्थान: राज्य के 10 जिलों में तेज सर्दी का अलर्ट, 6 शहरों में जमी बर्फ; 10 से ज्यादा शहरों का तापमान 5°C से नीचे राजस्थान में तेज सर्दी जारी है। मौसम विभाग आज मंगलवार को भी 10 शहरों में तेज सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस में दर्ज हुआ। 6 शहरों में बर्फ जम गई और 10 से ज्यादा शहरों का न्यूनतम तापमान 5°C से भी नीचे रहा। पूरी खबर पढ़ें… बिहार: राज्य के 10 जिलों में पारा 8°C, सीतामढ़ी-मधुबनी समेत 8 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट बिहार में बर्फीली और पछुआ हवा के चलते अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। सीतामढ़ी-मधुबनी समेत 8 जिलों में आज कोल्ड-डे का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा: आज तेज सर्दी का रेड अलर्ट, गुरुग्राम में 60 साल का रिकॉर्ड टूटा; 5 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट हरियाणा में तेज सर्दी जारी है। सोमवार को गुरुग्राम का तापमान 0.6°C रहा। आज भी राज्य के कई जिलों में घना कोहरा, कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड का अलर्ट है। 60 साल पहले 5 दिसंबर 1966 में मिनिमम टेम्परेचर 0.4°C रहा था। पूरी खबर पढ़ें… उत्तराखंड: 2 शहरों का तापमान -16°C, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कोल्ड डे; पहाड़ों में पाले की मोटी परत जमी उत्तराखंड के दो शहरों पिथौरागढ़ के आदि कैलाश और रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम में तापमान -16°C रहा। 4 जिलों में नदी पर बर्फ की मोटी परत जम गई। पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में झरने से गिरता पानी बर्फ में तब्दील हुआ। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: लोहड़ी पर सर्दी का रेड अलर्ट, बठिंडा का टेंपरेचर 0.6°C, आज 9 जिलों में तेज सर्दी पंजाब में आज तेज सर्दी का रेड अलर्ट है। इस सीजन पहली बार मौसम विभाग ने इस तरह का अलर्ट जारी किया है। 15 जनवरी तक तेज सर्दी जारी रहेगी। बठिंडा में पहली बार मिनिमम टेम्परेचर 0.6°C पहुंचा। यह सीजन में पंजाब में सबसे कम टेंपरेचर रहा। पंजाब सरकार ने हेल्ड एडवाइजरी जारी की है। पूरी खबर पढ़ें…

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0