वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका में ट्रक में विस्फोट, 1 की मौत; कई इमारतों को नुकसान

Dec 14, 2025 - 11:45
 0  1
वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका में ट्रक में विस्फोट, 1 की मौत; कई इमारतों को नुकसान
अमेरिका के इडाहो राज्य के ल्यूइस्टन शहर में शनिवार सुबह एक ट्रक में अचानक विस्फोट हो गया। इसमें 61 साल के डगलस पीटरसन की मौत हो गई। यह घटना ट्रक में रखे प्रोपेन गैस के रिसाव से हुआ। ट्रक में पेट्रोल और प्रोपेन टैंक जैसे ज्वलनशील सामान रखे हुए थे। विस्फोट से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा। हालांकि विस्फोट के बाद आग नहीं लगी। घटना के तुरंत बाद पुलिस विभाग और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस क्षेत्र से दूर रहें ताकि जांच टीम और इमरजेंसी क्रू अपना काम सुरक्षित तरीके से पूरा कर सकें। फिलहाल जनता के लिए कोई खतरा नहीं बताया गया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें... अमेरिका के यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्जाम के दौरान गोलीबारी, 2 की मौत, 8 घायल अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में शनिवार को गोलीबारी हुई। इसमें दो लोग मारे गए और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रोविडेंस के मेयर ने बताया कि घटना विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग और फिजिक्स विभाग में हुई, जहां फाइनल एग्जाम के दौरान छात्र मौजूद थे। मेयर ने बताया कि गोलीबारी की सूचना दोपहर करीब 4 बजे मिली और हमलावर इमारत से भाग निकला। पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है। शुरुआत में विश्वविद्यालय ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की सूचना दी थी, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि उसका घटना से कोई संबंध नहीं था और वह निर्दोष है। इलाके में शेल्टर-इन-प्लेस ऑर्डर लागू है, जिसके तहत लोगों को घरों में रहने और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है। पुलिस और एफबीआई की टीम कैंपस और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें घटना की ब्रिफिंग मिली है और वे पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी स्थिति पर नजर रखने और एफबीआई की मदद की पेशकश करते हुए पीड़ितों के लिए प्रार्थना की अपील की। ब्राउन यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जहां लगभग 7,300 स्नातक और 3,000 से अधिक स्नातकोत्तर छात्र पढ़ते हैं। इजराइल का दावा- हमास के नंबर-2 चीफ राएद को मारा: गाजा में कार को निशाना बनाकर पर हमला; मार्च में हमास PM को मारा था गाजा सिटी में इजराइली हमले में हमास के सेकेंड-इन-कमांड राएद सईद की मौत हो गई है। इजराइली सेना (IDF) ने शनिवार को यह दावा किया कि उसने गाजा सिटी में एक कार को निशाना बनाकर यह हमला किया। हालांकि, हमास ने अब तक राएद सईद की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पूरी खबर पढ़ें... सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर ISIS का हमला: 3 की मौत, ट्रम्प बोले- मुंहतोड़ जवाब दूंगा; असद के हटने के बाद अमेरिकी सेना पर पहला हमला मध्य सीरिया के शहर पल्मायरा में शनिवार को इस्लामिक स्टेट ISIS के एक हमलावर ने अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया। हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब अमेरिकी सैनिक ISIS के खिलाफ चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों के तहत एक बैठक में शामिल थे। हमलावर को मौके पर मौजूद सीरियाई बलों ने मार गिराया। पूरी खबर पढ़ें... ----------------------------------- 13 दिसंबर के अपडेट्स यहां पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0