वर्ल्ड अपडेट्स:इजराइल के विदेश मंत्री सोमालिलैंड पहुंचे, मान्यता देने के बाद पहला दौरा

Jan 7, 2026 - 11:17
 0  0
वर्ल्ड अपडेट्स:इजराइल के विदेश मंत्री सोमालिलैंड पहुंचे, मान्यता देने के बाद पहला दौरा
इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार सोमालिलैंड के दौरे पर पहुंचे हैं। इजराइल ने पिछले महीने सोमालिलैंड को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी। इसे दोनों पक्षों के लिए अहम और ऐतिहासिक माना जा रहा है। दौरे के दौरान गिदोन सार ने सोमालिलैंड के राष्ट्रपति अब्दिरहमान मोहम्मद अब्दुल्लाही से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इजराइल सोमालिलैंड के साथ रिश्तों को तेजी से आगे बढ़ाना चाहता है। राष्ट्रपति अब्दुल्लाही ने इस दौरे को “बड़ा दिन” बताया। पिछले महीने इजराइल दुनिया का पहला देश बना, जिसने सोमालिलैंड को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी। सोमालिलैंड ने 1991 में सोमालिया से अलग होकर खुद को स्वतंत्र घोषित किया था, लेकिन अब तक उसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली थी। इस दौरे और मान्यता पर सोमालिया ने आपत्ति जताई है। उसने इसे अपने आंतरिक मामलों में दखल बताया है। इजराइल ने साफ किया कि यह फैसला किसी देश के खिलाफ नहीं है। इजराइल और सोमालिलैंड के बीच कृषि, स्वास्थ्य, तकनीक और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कदम को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... फिलीपींस में 6.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट नहीं फिलीपींस में बुधवार सुबह 6.7 तीव्रता का तेज भूकंप आया। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र सैंटियागो के पास दर्ज किया गया। USGS ने एक अलग आकलन में भूकंप की तीव्रता 6.4 भी बताई है, जिसका केंद्र शहर से करीब 27 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप के बाद प्रशासन ने साफ किया कि फिलहाल किसी तरह का सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि भूकंप भले ही शक्तिशाली था, लेकिन इससे समुद्र में खतरनाक लहरें उठने की आशंका नहीं है। गौरतलब है कि फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की वजह से अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। यहां तेज भूकंप आना आम बात है। कोलंबिया के राष्ट्रपति की ट्रम्प को धमकी:कहा- हिम्मत है तो मुझे पकड़कर दिखाओ; कभी वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने भी ऐसी धमकी दी थी वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई के बाद वॉशिंगटन और लैटिन अमेरिका के देशों के रिश्तों में भारी तनाव पैदा हो गया है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो खुलकर अमेरिका के खिलाफ आ गए हैं। पेट्रो ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि वह कोलंबिया में ही मौजूद हैं और अमेरिका का इंतजार कर रहे हैं। पेट्रो के इस बयान ने पूरे लैटिन अमेरिका में सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने यह बयान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के बाद दिया। गौरतलब है कि मादुरो भी अगस्त 2025 में डोनाल्ड ट्रम्प को इसी तरह की चुनौती दे चुके हैं। मादुरो ने कहा था कि अगर हिम्मत है तो अमेरिका आकर उन्हें गिरफ्तार करे। इसके जवाब में अमेरिका ने मादुरो की गिरफ्तारी पर घोषित इनाम की राशि और बढ़ा दी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0