वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प के हाथ फिर से मेकअप से ढंके दिखाई दिए, दावा- किसी बड़ी बीमारी को छुपा रहे

Dec 29, 2025 - 12:12
 0  0
वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प के हाथ फिर से मेकअप से ढंके दिखाई दिए, दावा- किसी बड़ी बीमारी को छुपा रहे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथ एक बार फिर मेकअप से ढंके दिखाई दिए। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से रविवार को मुलाकात के दौरान ट्रम्प की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें उनके हाथ पर मेकअप लगा है। तस्वीर सामने आने के बाद ट्रम्प की सेहत को लेकर अटकलें फिर तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प किसी बड़ी बीमारी को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, वाइट हाउस का कहना है कि ट्रम्प के हाथ पर ये निशान लगातार लोगों से हाथ मिलाने की वजह से आया है। ये पहली बार नहीं है जब 79 साल के ट्रम्प के हाथ को लेकर बातें की जा रही हैं। पहले भी उनके हाथ पर मेकअप, काला निशान और टेप जैसा कुछ चिपके होने की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इससे पहले फरवरी 2025 में जब ट्रम्प के दाहिने हाथ पर एक स्पष्ट काला-नीला निशान देखा गया था, तब वाइट हाउस प्रेस सचिव केरोलिना लेविट ने कहा था, ‘राष्ट्रपति ट्रम्प आम लोगों के नेता हैं और इतिहास में किसी भी दूसरे राष्ट्रपति की तुलना में अधिक अमेरिकियों से मिलते हैं और रोजाना उनसे हाथ मिलाते हैं।’ ट्रम्प लगातार अपनी सेहत को लेकर उठाए जा रहे सवालों को खारिज करते रहे हैं। ट्रम्प ने 9 दिसंबर को ट्रुथ सोशल पर पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने उनकी हेल्थ पर सवाल उठाने वाले पत्रकारों पर राजद्रोह का आरोप लगाने की चेतावनी दी थी। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें... सीरिया में सांप्रदायिक दंगा, 4 की मौत, दर्जनों घायल; मस्जिद में धमाके के दो दिन बाद झड़प सीरिया में रविवार को अलावी समुदाय के प्रदर्शनकारियों और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, ये झड़पें होम्स शहर में एक मस्जिद पर हुए बम विस्फोट के दो दिन बाद हुईं, जिसमें 8 लोग मारे गए थे और 18 घायल हुए थे। हजारों की संख्या में अलावी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे, वे अलावी समुदाय के खिलाफ हो रही हत्याओं, गिरफ्तारियों, नौकरियों से बर्खास्तगी और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने संघीय व्यवस्था की मांग भी की। झड़पों के दौरान, लताकिया में सरकार समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अलावी प्रदर्शनकारियों पर पत्थर फेंके। सुरक्षा बलों ने दोनों पक्षों को अलग करने की कोशिश की और हवा में गोलीबारी करके भीड़ को तितर-बितर किया। सरकारी टीवी के अनुसार, तर्तूस में किसी ने पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड फेंका, जिसमें सुरक्षा बलों के दो सदस्य घायल हो गए। लताकिया में सुरक्षा बलों की गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं। सरकारी समाचार एजेंसी साना ने बताया कि गोलीबारी में एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई और पत्थरों, चाकुओं और गोलीबारी से करीब 60 लोग घायल हुए, जिनमें नागरिक और सुरक्षा कर्मी दोनों शामिल हैं। सरकार ने हमले की निंदा की और दोषियों को सजा देने का वादा किया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बशर असद के दिसंबर 2024 में सत्ता से हटने के बाद से सीरिया में संप्रदायिक झड़पें बढ़ गई हैं। असद अलावी थे और तख्तापलट के बाद वे रूस भाग गए थे। मार्च 2025 में असद समर्थकों के हमले के बाद बदले की कार्रवाइयों में सैकड़ों अलावी मारे गए थे। असद के शासन में अलावी सेना और सरकारी नौकरियों में ज्यादा प्रतिनिधित्व रखते थे, लेकिन अब वे भेदभाव और हमलों के शिकार हो रहे हैं। न्यू जर्सी में दो हेलिकॉप्टर हवा में टकराए; एक पायलट की मौत, दूसरा गंभीर अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित हैमॉन्टन में रविवार को दो हेलिकॉप्टर हवा में टकरा गए। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों हेलिकॉप्टर में सिर्फ पायलट ही सवार थे। हैमॉन्टन पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11:25 बजे हेलिकॉप्टर हादसे की सूचना मिली। मौके से सामने आए वीडियो में एक हेलिकॉप्टर तेजी से गोल-गोल घूमते हुए जमीन की ओर गिरता दिखा। टक्कर के बाद एक हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिसे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, यह टक्कर हैमॉन्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के ऊपर हुई। इसमें एनस्ट्रॉम F-28A और एनस्ट्रॉम 280C मॉडल के हेलिकॉप्टर शामिल थे। एक पायलट की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को जानलेवा चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया। FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) हादसे की जांच करेंगे। पूर्व FAA और NTSB जांचकर्ता एलन डील के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह देखा जाएगा कि दोनों पायलटों के बीच कोई संचार हुआ था या नहीं और क्या वे एक-दूसरे को देख पा रहे थे। सूरीनाम में 5 बच्चों सहित 9 लोगों की चाकू मारकर हत्या, हमलावर गिरफ्तार; पुलिसकर्मियों पर भी हमले की कोशिश की थी सूरीनाम की राजधानी परमारिबो के बाहरी इलाके में 9 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले लोग हमलावर के बच्चे और पड़ोसी थे। सूरीनाम पुलिस ने बताया कि हमलावर ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने की कोशिश की। हालांकि, हमलावर के पैर में गोली मारकर उसे काबू में किया गया। आरोपी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और इलाज चल रहा है। सूरीनाम दक्षिण अमेरिका का एक छोटा सा देश है जो महाद्वीप के उत्तरी तट पर स्थित है। इसकी सीमा गुयाना, ब्राजील और फ्रेंच गुयाना से लगती है। इसकी आबादी 6 लाख से अधिक है। 1975 में नीदरलैंड से आजादी मिलने के बाद से सूरीनाम को कई बार तख्तापलट और एक गृहयुद्ध का सामना करना पड़ा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0