वर्ल्ड अपडेट्स:नेपाल के बीरगंज में मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद कर्फ्यू, हालात बिगड़ने पर प्रशासन का फैसला

Jan 6, 2026 - 13:35
 0  0
वर्ल्ड अपडेट्स:नेपाल के बीरगंज में मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद कर्फ्यू, हालात बिगड़ने पर प्रशासन का फैसला
नेपाल के पर्सा जिले के बीरगंज में रविवार को मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना के बाद हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनों के बीच सोमवार को जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया। निषेधाज्ञा के बावजूद दो विरोधी गुट सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा। प्रशासन ने पहले दोपहर में निषेधाज्ञा जारी की थी, लेकिन इसका असर नहीं दिखा। हालात बेकाबू होते देख पर्सा के मुख्य जिला अधिकारी भोला दहाल ने सोमवार शाम 6 बजे से कर्फ्यू का आदेश दिया। प्रशासन ने साफ किया है कि कर्फ्यू तीन दिनों तक प्रभावी रहेगा। कर्फ्यू का दायरा पूर्व में बाइपास रोड, पश्चिम में सिर्सिया पुल, उत्तर में पावरहाउस चौक और दक्षिण में शंकराचार्य गेट तक रखा गया है। इस दौरान किसी भी तरह की आवाजाही, सभा, जुलूस और सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक रहेगी। लोगों को केवल आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। दरअसल, धनुषा जिले के कमला नगर पालिका क्षेत्र में मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना के बाद से ही विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे। रविवार को बीरगंज में प्रदर्शन के दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए, पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। प्रशासन ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने व अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... बांग्लादेश में दो हिंदू व्यापारियों से लूट, बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर वारदात को अंजाम दिया बांग्लादेश के चट्टोग्राम और लक्ष्मीपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो हिंदू सोना व्यापारियों से बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। इन घटनाओं के बाद सराफा कारोबारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। खास बात यह है कि दोनों मामलों में बदमाशों ने खुद को कानून-व्यवस्था से जुड़े लोग बताकर वारदात को अंजाम दिया। चट्टोग्राम के हाजारी गली इलाके में सोने का कारोबार करने वाले कृष्ण कर्मकार ने बताया कि रविवार तड़के उनके कर्मचारियों से करीब 350 वोरी पिघला हुआ सोना लूट लिया गया। यह वारदात पंचलैश थाना क्षेत्र के रूफाबाद हिलव्यू इलाके में हुई। कर्मकार के मुताबिक, उनके तीन कर्मचारी सबुज देबनाथ, पिंटू धर और बिभाष रॉय गहने बनवाने के लिए सोना ढाका के तांतीबाजार ले जा रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार 7-8 लोगों ने उनकी सीएनजी ऑटो-रिक्शा को रोका। बदमाशों ने खुद को पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (DB) का अधिकारी बताया और बंदूक की नोक पर सोना छीनकर फरार हो गए। पंचलैश थाने के प्रभारी (OC) अब्दुल करीम ने बताया कि शिकायत में 35 सोने की ईंटों के लूटे जाने का जिक्र है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कर्मचारी तय रास्ते से क्यों हटे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीबी के अधिकारी सादे कपड़ों में इस तरह की कार्रवाई नहीं करते। घटना के 24 घंटे बाद तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। दूसरी घटना लक्ष्मीपुर जिले के कमलनगर उपजिला की है। यहां वेलकम ज्वेलर्स के मालिक शुभो पोद्दार से करीब 30 वोरी सोने के गहने लूट लिए गए। पोद्दार ने बताया कि शनिवार शाम ऑटो-रिक्शा से लौटते समय दो अज्ञात यात्रियों एक पुरुष और एक महिला ने उनका मुंह बंद कर दिया और गहने लेकर फरार हो गए। यह वारदात लक्ष्मीपुर सदर उपजिला के पियारापुर इलाके में हुई। पोद्दार ने इससे पहले चंद्रगंज बाजार में 10 वोरी सोना बेचा था और बदले में 21 लाख टका का चेक मिला था। बदमाश गहनों के साथ भागे, लेकिन चेक नहीं ले गए। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। सदर मॉडल थाने के OC वहीद परवेज ने बताया कि ऑटो-रिक्शा चालक की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। जापान के चुगोकू में 6.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं जापान के पश्चिमी चुगोकू क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप के बाद कई तेज आफ्टरशॉक्स (झटके) भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र शिमाने प्रांत के पूर्वी हिस्से में था। एजेंसी ने बताया कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप के बाद वेस्ट जापान रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर शिन-ओसाका से हाकाटा के बीच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दीं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि बिना सहारे खड़ा होना या चलना मुश्किल हो गया। जापान दुनिया के सबसे अधिक भूकंप आने वाले देशों में शामिल है। दुनिया में 6 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंपों का करीब पांचवां हिस्सा जापान में आता है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया गया:मादुरो बोले- मुझे किडनैप किया; आरोपों से इनकार, गिरफ्तारी को अवैध बताया वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार रात न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने कोर्ट में अपने खिलाफ लगे ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े सभी आरोपों से इनकार किया। CNN के मुताबिक, मादुरो ने अदालत में अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया और कहा कि मुझे किडनैप किया गया है। पहली सुनवाई मादुरो ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, मैं अपराधी नहीं हूं। मैं एक सम्मानित व्यक्ति हूं और अब भी अपने देश का राष्ट्रपति हूं। मादुरो के वकीलों ने अमेरिकी कार्रवाई को सैन्य अपहरण बताया है। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन है। अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। बचाव पक्ष अमेरिकी अदालतों के अधिकार क्षेत्र (ज्यूरिस्डिक्शन) को भी चुनौती देने की तैयारी में हैं। उनकी कानूनी रणनीति का मुख्य आधार यही होगा कि अमेरिकी एजेंसियों ने विदेशी जमीन पर अवैध कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया। पूरी खबर यहां पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0