सलमान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर चीन में नाराजगी:कहा- ट्रेलर हकीकत से हटकर, चीनी मीडिया बोली- अभी इसका रिलीज होना गलत

Dec 30, 2025 - 13:09
 0  0
सलमान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर चीन में नाराजगी:कहा- ट्रेलर हकीकत से हटकर, चीनी मीडिया बोली- अभी इसका रिलीज होना गलत
सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चीन में आलोचना शुरू हो गई है। इस फिल्म के दृश्यों को हकीकत से अलग बताया जा रहा है। कई लोग इसके ट्रेलर के कुछ सीन को हॉलीवुड के गेम ऑफ थ्रोन्स के दृश्य से तुलना कर रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स ने इस फिल्म को लेकर एक आर्टिकल भी छपा है, जिसका टाइटल है- ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म पर विवाद, फिल्म चाहे कितनी भी नाटकीय हो, देश की सीमा पर असर नहीं डाल सकती अखबार एक चीनी एक्सपर्ट के हवाले से लिखता है कि जब चीन और भारत के रिश्तों में सुधार हो रहा है तो इस फिल्म का रिलीज होना गलत है। यह फिल्म सिर्फ भारतीय नजरिया को पेश कर चीन विरोधी भावना बढ़ा सकती है। सलमान के हेयर स्टाइल की भी आलोचना बैटल ऑफ गलवान का ट्रेलर 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन पर रिलीज हुआ था। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित बताई जा रही है। सलमान इसमें कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सलमान खान की ड्रेस और उनकी हेयर स्टाइल को लेकर भी आलोचना की गई है। चीनी एक्सपर्ट्स का कहना है कि बॉलीवुड फिल्में मनोरंजन के लिए होती हैं, लेकिन वे इतिहास नहीं बदल सकतीं। अखबाल ने लिखा- फिल्म फैक्ट्स बदल नहीं सकता चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने मिलिट्री एक्सपर्ट सॉन्ग झोंगपिंग के हवाले से लिखा कि भारत में फिल्मों का इस्तेमाल देशभक्ति की भावना बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन कोई भी फिल्म गलवान झड़प के फैक्ट को नहीं बदल सकती। सॉन्ग ने कहा कि पहले भारतीय सैनिकों ने सीमा पार की थी, जिसके जवाब में चीनी सैनिकों ने चीनी बॉर्डर की रक्षा की। उन्होंने कहा कि चीनी सेना राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा में कभी पीछे नहीं हटेगी। सॉन्ग ने यह भी कहा कि ऊंचाई वाले इलाकों में चीनी सैनिक हमेशा अपने कर्तव्य निभाते हैं और चुनौतियों का सामना करते हैं, जिससे जनता का विश्वास बढ़ता है। गलवान की घटना चीनी समाज में बहुत शिद्दत से याद की जाती है और राष्ट्रीय भावना को मजबूत करती है। अखबार ने लिखा- भारतीय सैनिक झड़प के जिम्मेदार ग्लोबल टाइम्स ने गलवान घटना का दोष भारतीय सैनिकों पर दिया है। अखबार लिखता है कि गलवान घाटी चीन-भारत सीमा के पश्चिमी हिस्से में LAC के चीनी हिस्से में है। हिंसक झड़प से पहले भी कई सालों से चीनी सैनिक यहां पेट्रोलिंग और ड्यूटी कर रहे थे। अप्रैल 2020 से भारतीय सैनिकों ने LAC पर सड़कें, पुल और अन्य सुविधाएं बनानी शुरू की। चीन ने कई बार विरोध जताया, लेकिन भारत ने LAC पार की और उकसावे वाली हरकत की। चीनी अखबार लिखता है कि 6 मई 2020 की सुबह भारतीय सैनिक रात में LAC पार कर चीन के इलाके में घुसे और वहां किलेबंदी और बैरिकेड बनाकर चीनी सैनिकों की पेट्रोलिंग में रुकावट डाली। चीनी सैनिकों को स्थिति को संभालने और सीमा पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने पड़े। ग्लोबल टाइम्स लिखता है कि चीन ने 2021 में गलवान झड़प की पूरी डिटेल्स शेयर की, ताकि शहीदों का सम्मान किया जा सके। उस समय के रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने कहा कि झड़प की जिम्मेदारी भारतीय सेना की थी, क्योंकि उन्होंने अवैध रूप से LAC पार की और चीनी सैनिकों पर हमला किया। चीन ने 4 सैनिकों के मारे जाने की बात कबूली थी चीन सरकार के मुताबिक इस झड़प में 4 चीनी अधिकारी और सैनिक शहीद हुए और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। हालांकि चीन के इस दावे पर दुनियाभर में शक जताया जाता है। ऑस्ट्रेलिया की न्यूज साइट 'द क्लैक्सन' ने फरवरी 2022 में अपनी एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में दावा किया था कि गलवान झड़प में चीन को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था। यह रिपोर्ट सैटेलाइट इमेज, चीनी सोशल मीडिया डेटा और स्वतंत्र रिसर्च पर आधारित थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक गलवान हिंसक संघर्ष में चीन के 4 नहीं बल्कि 38 सैनिक मारे गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक कई चीनी सैनिक गलवान नदी में डूबकर मारे गए थे। इससे पहले, चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो ने भी उस रात 38 चीनी सैनिकों के नदी में बहने की बात कही थी, लेकिन चीनी अधिकारियों इन सभी पोस्ट को हटवा दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने गलवान का सच छिपाने के लिए दो अलग-अलग घटनाओं को आपस में जोड़कर पेश किया। चीन ने गलवान में मारे गए अपने सैनिकों की सही संख्या कभी नहीं बताई और झड़प में मारे गए कुल 4 सैनिकों को पिछले साल मेडल देने का ऐलान किया। अमेरिकी अखबार 'न्यूज वीक' ने भी 2021 में एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें दावा किया गया था कि 15 जून 2020 को गलवान में हुई झड़प में 60 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए। गलवान झड़प से जुड़े 7 अहम फैक्ट्स -------------------------------------- भारत-चीन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... हिमालय तक सड़क, सुरंगें और एयरस्ट्रिप बना रहा भारत:अमेरिकी मीडिया का दावा- गलवान झड़प के बाद निर्माण; बॉर्डर तक हथियारों की पहुंच आसान होगी भारत हिमालयी इलाके में चीन से होने वाली किसी भी संभावित झड़प से निपटने के लिए सड़कें, सुरंगें और हवाई पट्टियां बनाने पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में सामने आई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0