सूरत में आज से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग शुरू:एक महीने तक चलेगा टूर्नामेंट, अमिताभ बच्चन, सलमान खान की टीमें भी शामिल
गुजरात की डायमंड सिटी सूरत में आज (9 जनवरी) से सेलिब्रिटी क्रिकेट का रोमांच शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंड 6 फरवरी, 2026 तक चलेगा। पूरी लीग सचिन तेंदुलकर, आशीष शेलार, मिनल अमोल काले और सूरज सामत की कोर कमेटी के मार्गदर्शन में होगी। सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL)-2026 के 44 मैच खेले जाएंगे। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन होंगे, जो पहले दिन उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके लिए एक विशेष हेलीपैड भी तैयार किया गया है। इसके साथ ही सैफ अली खान, करीना कपूर, अजय देवगन, सूर्या शिवकुमार, राम चरण, ऋतिक रोशन, सचिन तेंदुलकर, सलमान खान और अर्पिता खान भी मौजूद रहेंगे। अनुपमा फेम रूपाली गांगुली उद्घाटन समारोह की मेजबानी करेंगी। कुल आठ टीमों में से अमिताभ बच्चन 'माजी मुंबई' टीम के मालिक हैं। अक्षय कुमार 'श्रीनगर के वीर' टीम के, अजय देवगन 'अहमदाबाद लायंस' के, सैफ अली खान 'टाइगर्स ऑफ कोलकाता और सलमान खान दिल्ली सुपर हीरोज टीम के मालिक हैं। सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा। ISPL सीजन 3 की शुरुआत मांझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच मुकाबले से होगी। इस मैच से पहले शाम 5:30 बजे एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा। मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 99 रुपए है। विजेता टीम को मिलेगा 2 करोड़ का ईनाम
उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ISPL ने सीजन 3 के लिए 6 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। विजेता टीम को 2 करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को 1 करोड़ रुपए का ईनाम दिया जाएगा। मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) को पोर्श 911 कार गिफ्ट में दी जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0