सूरत APMC मार्केट यार्ड की ओपनिंग गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा संपन्न.

सूरत APMC मार्केट यार्ड की ओपनिंग गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा संपन्न

Dec 13, 2025 - 17:35
Dec 13, 2025 - 17:37
 0  2

सूरत APMC मार्केट यार्ड की ओपनिंग गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा संपन्


सूरत, 13 दिसंबर 2025: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज सूरत के सरदार मार्केट में राज्य के पहले एलिवेटेड (उन्नत) कृषि उपज मंडी समिति (APMC) मार्केट यार्ड का उद्घाटन किया। यह मार्केट यार्ड लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है, जो राज्य में अपनी तरह का पहला है और देश में भी अनोखा माना जा रहा है।
इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी, राज्य भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, सहकारिता मंत्री जीतु वाघाणी सहित कई प्रमुख नेता, सूरत महापौर दक्षेश मावाणी, सांसद मुकेश दलाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नया एलिवेटेड मार्केट यार्ड मौजूदा APMC परिसर में जगह की कमी को दूर करने के लिए बनाया गया है। इसमें ट्रकों और भारी वाहनों के लिए 100 फीट लंबा रैंप, पहली और दूसरी मंजिल पर पहुंचने की सुविधा, कार-टू-व्हीलर पार्किंग, कैंटीन, वॉशरूम और मेडिकल क्लिनिक जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे मार्केट में भीड़भाड़ कम होगी और व्यापारियों, किसानों तथा मजदूरों को बेहतर सुविधा मिलेगी।


सूरत APMC राज्य में आय के मामले में लगातार दूसरे साल टॉप पर है और यहां महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों से सब्जियां आती हैं। मुख्यमंत्री ने इसी अवसर पर सूरत में लगभग 600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिसमें आउटर रिंग रोड के दूसरे चरण का काम शामिल है।
यह उद्घाटन गुजरात के कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने और किसानों-व्यापारियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

संवादाता
सुनील प्रजापति -
सूरत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0