सोशल मीडिया पोस्ट पर अहमदाबाद में दो गुटों में पथराव:दो दिन में 2 बार झड़प, पुलिस ने ड्रोन से खेतों में छिपे उपद्रवियों को पकड़ा

Dec 31, 2025 - 13:00
 0  6
सोशल मीडिया पोस्ट पर अहमदाबाद में दो गुटों में पथराव:दो दिन में 2 बार झड़प, पुलिस ने ड्रोन से खेतों में छिपे उपद्रवियों को पकड़ा
अहमदाबाद के साणंद में स्थित कालाना गांव में मंगलवार सुबह दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की। हिंसा का लाइव वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के डर से कई उपद्रवी खेतों में छिप गए थे। पुलिस ने ड्रोन की मदद से इन्हें पकड़ा। गांव से अब तक 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। युवक की पिटाई के बाद पथराव जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले युवाओं के दो गुटों के बीच पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर विवाद चल रहा है। इससे सोमवार को भी एक गुट के युवक को दूसरे गुट के युवकों ने पीट दिया था। इसके बाद दोनों तरफ से दर्जनों लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से लोगों की संख्या बढ़ गई और एक-दूसरे पर जमकर पथराव होने लगा। किसी तरह हालात काबू में हुए। मंगलवार सुबह फिर भिड़े मंगलवार सुबह दोनों दलों के बीच फिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस की कई टीमें गांव पहुंचीं और हालात को काबू में लिया। फिलहाल गांव में शांति है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। 5 तस्वीरों में गांव में हुई हिंसा... पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर उपद्रवियों को पकड़ा पुलिस कार्रवाई से बचने अधिकतर लोग भाग निकले थे। जब पुलिस की टीमें गांव पहुंची तो देखा कि पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। ज्यादातर घरों में ताले लटके हुए थे। पुलिस ने गांव में तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन कैमरों की मदद ली। ड्रोन कैमरों में गांव के बाहरी इलाकों और खेतों में छिपे हुए लोग नजर आए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। ------------------------------------ गुजरात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... बनासकांठा में पुलिस-फॉरेस्ट टीम पर हमला, 47 लोग घायल:दावा- पौधे लगाने गई थी टीम, 500 की भीड़ ने पत्थर, गुलेल और तीर चलाए; गाड़ियां जलाईं अंबाजी तीर्थ शहर से 14 किमी दूर दांता तालुका के पाडलिया गांव में शनिवार दोपहर 500 लोगों ने वन विभाग और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इन लोगों ने पत्थरबाजी की। गुलेल चलाए और तीरों से भी पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया। भीड़ ने पुलिस और वन विभाग के सरकारी वाहनों में भी आग लगा दी। पूरी खबर पढ़ें... अहमदाबाद में पुलिस ने बीच सड़क पर महिला को पीटा:आंख पर चोट लगी, आईडी कार्ड गिरने पर भड़का था अफसर अहमदाबाद में पुलिस अफसर ने एक महिला को बीच सड़क पर पीट दिया। महिला की गलती इतनी थी कि उसके हाथ से पुलिस अधिकारी का आईडी कार्ड गिर गया था। इससे भड़के अफसर ने महिला को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसकी आंख से खून निकलने लगा। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0