अब अहमदाबाद की कमल झील पर चला बुलडोजर:150 घरों-दुकानों को गिराने की हो रही कार्रवाई, एक महिला बेहोश, बच्चों की आंखों में आंसू

Dec 17, 2025 - 11:53
 0  1
अब अहमदाबाद की कमल झील पर चला बुलडोजर:150 घरों-दुकानों को गिराने की हो रही कार्रवाई, एक महिला बेहोश, बच्चों की आंखों में आंसू
गुजरात के अहमदाबाद में तालाबों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। चंडोला और इसनपुर लेक के बाद अब कमल झील पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। यहां तालाब के आसपास से करीब 150 मकानों-दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। एक महिल बेहोश, बच्चे-बुजुर्ग रो पड़े शहर के कुबेरनगर आईटीआई रोड पर स्थित कमल झील के आसपास डिमॉलिशन की कार्रवाई सुबह 7 बजे से शुरू हुई। निगम ने सभी पहले ही मकान मालिकों को मकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया था। काफी लोगो ने मकान खाली नहीं किए थे। इसके चलते घरों का सामान बाहर निकालकर मकान तोड़ने कार्रवाई शुरू कई गई। अपना आशियाना टूटते देख लोग बिलख पड़े। एक महिला बेहोश हो गई। वहीं, बच्चे व बुजुर्ग फूट-फूटकर रोने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम कहीं और जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें अभी तक कोई वैकल्पिक घर नहीं दिया गया है। 5 तस्वीरों में डिमॉलिशन... निगम के एस्टेट अधिकारी विक्रम कटारिया ने बताया कि कमल तलवाड़ी क्षेत्र में लगभग 150 छोटे-बड़े मकान थे, जिन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वैकल्पिक व्यवस्थाओं के बारे में सूचित कर अपने दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। कमल तलवाड़ी क्षेत्र कुबेरनगर क्षेत्र में आईटीआई रोड पर बलदेवनगर में स्थित है। यहां पिछले कई वर्षों से इस झील के स्थान पर अवैध घर और झोपड़ियां बनी हुई थीं। पिछले एक महीने से स्कूल नहीं गई: मानस्वी मानस्वी नाम की एक लड़की ने रोते हुए कहा- मेरे दादाजी लकवाग्रस्त हैं और मां का भी हाल ही में ऑपरेशन हुआ है। मैं पिछले एक महीने से स्कूल नहीं गई हू। जबसे हमें नोटिस मिला है, हम स्कूल नहीं गए हैं। हम यहां सालों से रह रहे हैं, फिर भी अब हमें घर खाली करने को कहा गया है। अगर हमें कहीं और घर दिया जाए, तो हम जाने को तैयार हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रहने वाले लोगों को अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं मिली है, जिससे लोग बहुत परेशान हैं। एक महिला के बीमार होने पर उसे भी घर से निकाल दिया गया है और फिलहाल वह खुले में रहने को मजबूर है। लोग अपने लिए छत चाहते हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई है। --------------- ये खबर भी पढ़ें... अहमदाबाद में 925 अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:एक हजार से ज्यादा लोग हुए बेघर गुजरात के अहमदाबाद में चंडोला झील के बाद एक और मेगा डिमोलिशन की कार्रवाई हो रही है। शहर के पूर्वी इलाके में स्थित इसनपुर तालाब के आसपास का बने मकान-दुकान ढहाए जा रहे हैं। सोमवार सुबह से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई चार चरणों में होगी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0