अमेरिका में भारतीय महिला की हत्या:एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप, उसी के अपार्टमेंट में शव मिला; आरोपी अर्जुन भागकर भारत आया
अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में न्यू ईयर से लापता एक भारतीय महिला का शव उसके एक्स बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। महिला के शरीर पर चाकू से वार के निशान मिले हैं। पुलिस ने मामले में उसके एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हावर्ड काउंटी पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय निकिता गोदिशाला का शव कोलंबिया इलाके में उसके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट से मिला। पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ फर्स्ट और सेकंड डिग्री मर्डर का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस का कहना है कि अर्जुन शर्मा ने 2 जनवरी को निकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उसी दिन वह अमेरिका से भारत भाग गया। अधिकारियों को शक है कि 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे अर्जुन ने निकिता की हत्या की। आरोपी के खिलाफ इंटरपोल की मदद लेने की तैयारी हॉवर्ड काउंटी पुलिस अमेरिकी फेडरल एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर अर्जुन की तलाश कर रही है। अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी करने की तैयारी में है। रेड नोटिस जारी होने पर करीब 200 देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, को आरोपी की जानकारी दी जाती है, ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके। अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है, लेकिन आरोपी को भारत से वापस लाने की प्रक्रिया में कई महीने लग सकते हैं। भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा है कि वह निकिता के परिवार के संपर्क में है और हर संभव सहायता दी जा रही है। निकिता गोदिशाला कौन थीं निकिता एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल और डेटा एनालिटिक्स एक्सपर्ट थीं। उन्होंने भारत की जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (PharmD) की डिग्री ली थी। बाद में उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी से हेल्थ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया था। पुलिस का कहना है कि अर्जुन और निकिता का रिश्ता खत्म हो चुका था, लेकिन वे संपर्क में थे। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। ------------------- ये खबर भी पढ़ें... कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या, यूनिवर्सिटी में गोली मारी:कैंपस में सुरक्षा अलर्ट जारी, आरोपी फरार; 3 दिनों में 2 भारतीयों का मर्डर कनाडा में 23 दिसंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के पास भारतीय मूल के 20 वर्षीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर शिवांक अवस्थी को गोली लगी हालत में पाया और मौके पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।संदिग्ध पुलिस के आने से पहले मौके से फरार हो गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0