अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: शहर की अलग-अलग स्कूलों में ईमेल से बम ब्लास्ट की धमकी मिली, पुलिस ने तलाशी ली।
महाराजा अग्रसेन, DAV इंटरनेशनल, जायदस और जेबर स्कूल प्रभावित: इन स्कूलों में धमकी के बाद छात्रों को सुरक्षित निकाला गया।
धमकी में 1:30 बजे ब्लास्ट का जिक्र: ईमेल में दोपहर 1:30 बजे विस्फोट की बात कही गई, साथ ही अमित शाह और लॉरेंस बिश्नोई को टार्गेट करने की धमकी।
पुलिस जांच में जुटी, अब तक कुछ नहीं मिला: बम डिटेक्शन स्क्वॉड और क्राइम ब्रांच की टीमों ने तलाशी ली, धमकी फर्जी लग रही है।
पूरी जानकारी:
17 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद शहर के कई प्रमुख स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। प्रभावित स्कूलों में महाराजा अग्रसेन विद्यालय, DAV इंटरनेशनल स्कूल, जायदस स्कूल और जेबर स्कूल शामिल हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तीन से चार स्कूलों का जिक्र है, लेकिन ये मुख्य रूप से लक्षित रहे।
धमकी भरे ईमेल में कहा गया कि स्कूलों में बम प्लांट कर दिए गए हैं और दोपहर 1:30 बजे ब्लास्ट होगा। ईमेल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी टार्गेट करने की बात लिखी गई है। साथ ही, अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र की जानी-मानी स्कूलों को निशाना बनाने का उल्लेख है।
स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि पुलिस टीमें, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS), डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। स्कूलों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। छात्रों को सावधानी के तौर पर घर भेज दिया गया और अभिभावियों को तुरंत बुलाया गया।
पुलिस ने इसे फिलहाल शरारत या होक्स (फर्जी) मानकर जांच शुरू कर दी है। ईमेल के सोर्स को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कोई खतरा नहीं होने की बात कही जा रही है।
यह घटना हाल के महीनों में स्कूलों को मिली इसी तरह की धमकियों की श्रृंखला का हिस्सा लग रही है, लेकिन अभी तक सभी फर्जी साबित हुई हैं। अभिभावियों से अपील है कि घबराएं नहीं और पुलिस की जांच का इंतजार करें।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0