उदयपुर में फॉर्च्यूनर पर गिरा मार्बल ब्लॉक, 4 की मौत:ट्रेलर पलटने से टकराईं 6 गाड़ियां, कार काटकर निकाले शव, 3 मरने वाले गुजरात के

Dec 15, 2025 - 11:30
 0  10
उदयपुर में फॉर्च्यूनर पर गिरा मार्बल ब्लॉक, 4 की मौत:ट्रेलर पलटने से टकराईं 6 गाड़ियां, कार काटकर निकाले शव, 3 मरने वाले गुजरात के
उदयपुर में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले थे। महिला उदयपुर जिले की रहने वाली थी। एक्सीडेंट गोगुंदा थाना क्षेत्र में पीर बावजी के पास रविवार (14 दिसंबर) शाम 5.30 बजे हुआ है। हादसे के बाद हाईवे पर करीब 2 घंटे तक 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार मार्बल ब्लॉक से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होने से एक्सीडेंट हुआ। एक ब्लॉक पीछे चल रही फॉर्च्यूनर पर गिर गया। इसके बाद एक-एक कर गाड़ियां उससे भिड़ गईं। हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतक गुजरात के कांग्रेस सांसद के रिश्तेदार गिर्वा सर्किल के डीएसपी गोपाल चंदेल ने बताया- हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि गाड़ियों में फंसे लोगों को गैस कटर से गाड़ियों को काटकर निकाला गया। एक्सीडेंट में घायल विक्रम हीराजी ठाकुर (29) ने बताया कि वे आज सुबह रिश्तेदारों के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए निकले थे। हादसे में उनके जीजा अरविंद पुत्र वालाजी, भाई का बेटे विक्रम पुत्र बलवंत और प्रकाश भाई पुत्र रमेश भाई की मौत हो गई। सभी बनासकांठा से कांग्रेस सांसद गेनीबेन ठाकोर के रिश्तेदार हैं। मंदिर से जा रही महिला की भी मौत डीएसपी गोपाल चंदेल ने बताया कि उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के गोदों का गुड़ा निवासी लीला कुंवर पत्नी भंवर सिंह की मौत हुई है। वह परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने जा रही थी। हादसे में घायल उदयपुर के नाई गांव के निवासी प्रताप सिंह (65), गगांधर (40) और बंशीलाल (50) को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर किया है। फॉर्च्यूनर कार चकनाचूर, घायल फंसे घटनास्थल से निकल रहे भाजपा के उदयपुर (देहात) के जिलाध्यक्ष पुष्करलाल तेली ने बताया- पिंडवाड़ा की ओर से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुष्करलाल तेली ने बताया- आठ से ज्यादा लोग अलग-अलग गाड़ियों में फंस गए। जिनको निकाला जा रहा है। एक फॉर्च्यूनर कार चकनाचूर हो गई। अब देखिए- हादसे से जुड़े PHOTOS... इनपुट : गोपाल लोढ़ा, गोगुंदा .... राजस्थान में एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को उड़ाया, 3 की मौत:पति-पत्नी और मासूम बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ा, आरोपी ड्राइवर फरार बूंदी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। पूरी खबर पढ़िए...

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0