कांग्रेस सांसद बोले- RSS–अलकायदा एक जैसे:खेड़ा ने कहा- गोडसे के संगठन से क्यों सीखें; दिग्विजय की RSS-मोदी पर पोस्ट से कांग्रेसी नाराज

Dec 29, 2025 - 12:12
 0  0
कांग्रेस सांसद बोले- RSS–अलकायदा एक जैसे:खेड़ा ने कहा- गोडसे के संगठन से क्यों सीखें; दिग्विजय की RSS-मोदी पर पोस्ट से कांग्रेसी नाराज
दिग्विजय सिंह के RSS-BJP की तारीफ करने वाले पोस्ट से कांग्रेस नेता नाराज हैं। रविवार को तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा- RSS नफरत फैलाने वाला संगठन है, अलकायदा की तरह काम करता है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- RSS से सीखने जैसा कुछ नहीं है। गोडसे से जुड़े संगठन से गांधी द्वारा स्थापित संगठन क्या सीख सकता है? रविवार को कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस दिल्ली में इंदिरा भवन में मनाया गया। कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता शामिल हुए। इसी दौरान यह बयानबाजी हुई। 27 दिसंबर: दिग्विजय ने लिखा- नेताओं के चरणों में बैठने वाला सीएम-पीएम बना दिग्विजय सिंह ने शनिवार को अपनी पोस्ट में लिखा था कि Quora site पर मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार RSS का जमीनी स्वयंसेवक व जनसंघ-भाजपा का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संघटन की शक्ति है। ..जय सिया राम।​​​​​​ दिग्विजय सिंह की पोस्ट पर विवाद हुआ। शाम होते-होते उन्होंने X पोस्ट में लिखा- मैंने संगठन की तारीफ की है। मैं RSS, मोदी और उनकी नीतियों का घोर विरोधी हूं। जो मुझे कहना था वो मैंने CWC की मीटिंग में कह दिया। इससे पहले दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई मीटिंग में कांग्रेस में संगठन को मजबूत बनाने के लिए बीजेपी की तर्ज पर काम करने के लिए कहा था। 'संघ' की शक्ति दिखाने को 'संगठन' को लिखा 'संघटन' राजनीतिक जानकारों के मुताबिक दिग्विजय ने अपनी पोस्ट में 'संगठन' की जगह जानबूझकर 'संघटन' शब्द का इस्तेमाल किया। इसे संघ की ताकत और प्रभाव की ओर इशारा माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह शब्द चयन महज गलती नहीं, बल्कि एक सोची-समझी राजनीतिक टिप्पणी है, जिसके जरिए संघ की शक्ति को रेखांकित किया गया है। दिग्विजय के बयान पर किसने क्या कहा- .................................. ये खबर भी पढ़ें... पित्रोदा बोले-सरकार राहुल के विदेश दौरों की निगरानी कर रही:दूतावास के अधिकारी उनका पीछा करते हैं; विदेशी नेताओं से मिलने को मना करते हैं ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने दावा किया है कि राहुल गांधी के विदेश दौरों के दौरान भारतीय दूतावास के अधिकारी उन पर नजर रखते हैं और कई बार विदेशी नेताओं से उन्हें न मिलने को कहा जाता है। पित्रोदा ने राहुल के दौरे को लेकर गुरुवार को इंडिया टुडे से बातचीत की है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0