दिल्ली में बीच सड़क पैंट उतारकर युवक को पीटा; VIDEO:घर से घसीटकर ले गए, पिता से भी मारपीट; आरोपियों के साथ खड़ी दिखी पुलिस
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक पिता और बेटे के साथ खुलेआम मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 2 जनवरी की है, जिसका CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखा कि कुछ लोग एक युवक को उसके घर से घसीटकर बाहर लेकर गए। सड़क पर ले जाकर आरोपियों ने युवक की पैंट उतार दी और और लातों से उसकी पिटाई की। CCTV फुटेज में दिखा कि घटना के दौरान दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। फिर भी आरोपियों ने युवक की पिटाई करनी नहीं छोड़ी। पुलिस ने भी पीड़ित को बचाने, हमलावरों को रोकने या उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं की। जब आरोपियों ने खुद हमला करना रोका, तब एक पुलिसकर्मी ने पीड़ित को उसकी पैंट लाकर दी। इस दौरान हमलावर पुलिसवालों के साथ, उनके आसपास खड़े रहे। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव के खिला मुकदमा दर्ज किया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक सिर्फ सतीश यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। 3 तस्वीरों में घटनाक्रम देखिए- पीड़ित युवक की मां बोली- मुझे धक्का दिया, बदसलूकी की न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, घटना 2 जनवरी को दोपहर करीब 3 से 3:30 बजे के बीच राजेश गर्ग के परिवार के साथ उनके घर के बाहर हुई। कपल के दो बेटे हैं। राजेश गर्ग की पत्नी रीता गर्ग ने बताया कि वे अपने पति के साथ घर के बाहर खड़ी थीं, तभी शुभम यादव नाम के युवक ने उनके पति को पकड़ लिया। इसके बाद सतीश यादव और अन्य लोग वहां पहुंचे और राजेश गर्ग से मारपीट शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें भी धक्का दिया गया और उनके साथ बदसलूकी की। इसी दौरान एक आरोपी घर में घुसा और उनके एक बेटे को खींचकर बाहर लाने लगा। पीड़ित कपल बोला- दोनों बेटों ने सदमे के कारण घर छोड़ा युवक ने घर के अंदर जाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन 3 से 4 आरोपी और पहुंच गए। उन्होंने युवक का पैर पकड़ा और उसे जमीन पर घसीटते हुए बाहर ले गए। सड़क पर ले जाकर आरोपियों ने युवक की पैंट उतार दी और लातों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित पिता राजेश गर्ग ने बताया कि आरोपियों ने उनके भी कपड़े फाड़े और चेहरे पर मुक्के मारे। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं। 10 दिन बाद उसकी शादी है। कपल का दावा है कि घटना के बाद उनके दोनों बेटे डर और सदमे के कारण घर छोड़कर चले गए हैं। उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा- जिम को लेकर विवाद हुआ NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित राजेश गर्ग अपनी पत्नी के साथ घर के बेसमेंट में जिम चलाते हैं। उनका आरोप है कि जिम के केयरटेकर सतीश यादव ने उनके साथ धोखाधड़ी की और कारोबार पर कब्जा करने की कोशिश की। FIR में गर्ग की पत्नी ने कहा है कि 2 जनवरी को वह अपने पति के साथ बेसमेंट में गई थीं। उस दौरान सतीश यादव कुछ अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा। आरोपियों ने उनके पति को जिम के अंदर ले जाकर निर्वस्त्र किया और लोहे की रॉड से पीटा, साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जब उनका बेटा वहां पहुंचा, तो आरोपियों ने कपड़े उतारकर उसकी भी पिटाई की। गर्ग की पत्नी के मुताबिक, आरोपियों ने उनके बाल पकड़कर घसीटा, चेहरे पर मारा, लात मारी और उन्हें सड़क तक धकेल दिया। परिवार का आरोप है कि सतीश यादव सिर्फ जिम का केयरटेकर था। उसके पास जिम का मालिकाना अधिकार नहीं है। फिर भी जिम खाली करने की बात पर वह धमकी देता था। ------------------------------- दिल्ली से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... दिल्ली दंगा केस में उमर खालिद-शरजील को जमानत नहीं मिली:सुप्रीम कोर्ट ने एक साल अपील करने पर रोक लगाई, 5 आरोपियों को बेल सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया। हालांकि 5 अन्य आरोपियों को 12 शर्तों के साथ जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उमर और शरजील एक साल तक इस मामले में जमानत याचिका दाखिल नहीं कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0