दिल्ली में युवक ने मां और भाई-बहन का मर्डर किया:लड्डू में धतूरे के बीज मिलाकर खिलाए, फिर मफलर से गला घोंटा; थाने में सरेंडर

Jan 6, 2026 - 13:35
 0  0
दिल्ली में युवक ने मां और भाई-बहन का मर्डर किया:लड्डू में धतूरे के बीज मिलाकर खिलाए, फिर मफलर से गला घोंटा; थाने में सरेंडर
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार को 25 साल के युवक ने पैसों की तंगी के कारण अपनी मां, बहन और नाबालिग भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी का नाम यशबीर सिंह बताया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोमवार शाम करीब 5 बजे लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर बताया कि उसने अपने परिवार के तीन सदस्यों को मार डाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोमवार सुबह एक मंदिर के पास से धतूरे के बीज लाया और उनसे लड्डू बनाए। उसने ये लड्डू अपनी मां कविता (46), बहन मेघना (24) और भाई मुकुल (14) को खिला दिए। जब तीनों बेहोश हो गए तो आरोपी ने दोपहर करीब 1.30 से 2 बजे के बीच मफलर से उनका गला घोंट दिया। आरोपी ने पहले सुसाइड की कोशिश की थी पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसका परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसके पिता, जो ट्रक ड्राइवर हैं, पिछले छह महीनों से परिवार के साथ नहीं रह रहे थे। आरोपी खुद भी ड्राइवर था लेकिन पिछले कुछ समय से बेरोजगार था। आरोपी ने बताया कि उसने पहले सुसाइड करने की कई कोशिशें की थीं, लेकिन हर बार नाकाम रहा। उसने एक बड़ी टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी थी। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि ये सारी बातें आरोपी के बयान पर आधारित हैं और इनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू की आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस टीम उसके घर पहुंची जहां तीनों शव घर के अंदर मिले। फॉरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मौत सिर्फ गला घोंटने से हुई या जहर का भी असर था। हत्या के समय आरोपी की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस आरोपी, उसके पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है ताकि घटनाक्रम और आरोपी के दावों की सच्चाई पता चल सके। -------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली में बीच सड़क पैंट उतारकर युवक को पीटा, घर से घसीटकर ले गए, पिता से भी मारपीट दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक पिता और बेटे के साथ खुलेआम मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 2 जनवरी की है, जिसका CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखा कि कुछ लोग एक युवक को उसके घर से घसीटकर बाहर लेकर गए। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0