नया साल, काशी-वृंदावन में 5 लाख श्रद्धालु:अयोध्या में 2km लंबी लाइन, खाटूश्याम में डेढ़ घंटे में दर्शन हो रहे; उज्जैन महाकाल में 12 लाख भक्त

Dec 30, 2025 - 13:09
 0  0
नया साल, काशी-वृंदावन में 5 लाख श्रद्धालु:अयोध्या में 2km लंबी लाइन, खाटूश्याम में डेढ़ घंटे में दर्शन हो रहे; उज्जैन महाकाल में 12 लाख भक्त
नए साल से पहले देशभर के धार्मिक स्थलों पर भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा है। वृंदावन में सोमवार को 2 लाख और काशी विश्वनाथ में 3 लाख श्रद्धालु पहुंचे। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए 2-2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 5 जनवरी तक वृंदावन न आने की अपील की है। राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी जी के डेढ़ घंटे में श्रद्धालुओं को दर्शन हो पा रहे हैं। नए साल पर उज्जैन महाकाल के दरबार में 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। फोटोज में नए साल का जश्न उत्तर प्रदेश: काशी, अयोध्या, मथुरा में महाकुंभ जैसी भीड़ राजस्थान: खाटू श्याम के दर्शन दो घंटे में हो रहे मध्य प्रदेश: महाकाल मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं पंजाब: स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ ------------------ ये खबर भी पढ़ें... अगले साल के 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड:कुल 50 दिन की छुटि्टयां; 2026 का पूरा हॉलीडे कैलेंडर देखिए नए साल की शुरुआत लॉन्ग वीकेंड से हो रही है। इस साल 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड होंगे। रेगुलर लीव्स के अलावा वीकेंड मिलाकर 50 दिन की छुटि्टयां मिल सकती हैं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0