पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल ने गाया पाकिस्तानी सीरियल का सॉन्ग:लिखा- मुझ पर इसका जुनून सवार; सरदारजी-3 से विवादित रही हानिया आमिर का इसमें लीड रोल

Jan 10, 2026 - 10:17
 0  0
पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल ने गाया पाकिस्तानी सीरियल का सॉन्ग:लिखा- मुझ पर इसका जुनून सवार; सरदारजी-3 से विवादित रही हानिया आमिर का इसमें लीड रोल
पंजाबी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल पाकिस्तानी गीत गाती नजर आईं। एक स्टूडियो में ‘मेरी जिंदगी है तू’ गीत गाते हुए शहनाज ने अपना वीडियो इंस्टा पर अपलोड किया है। इसमें शहनाज गिल ने लिखा-ओवसेसड विद दिस सॉन्ग...यानी मुझ पर इस गीत का जुनून सवार है। बता दें कि आपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय एक्टर्स के साथ पाकिस्तानी कलाकारों का लंबा विवाद चला। पहलगाम हमले के बाद तो पंजाबी कलाकारों और पाकिस्तानी कलाकारों में खूब बहस भी हुई थी। पाकिस्तान के इफ्तिखार चौधरी को पंजाबी कॉमेडियन बीनू ढिल्लों सहित कई कलाकार करारा जवाब दे चुके हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ सरदार जी -3 में काम को लेकर पहले ही दिलजीत दोसांझ विरोध झेल रहे हैं। अब शहनाज ने पाकिस्तानी गीत गाकर चौंकाया है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट भी पाकिस्तानी सॉन्ग 'दम नाल दम भरांगी रांझेया वे, जीवें कवेंगा करांगी रांझेया वे' लगाने पर ट्रोल हो चुकी है। कंगना ने राजस्थान के जयपुर में मोर के साथ नाचते हुए इंस्टाग्राम पर 35 सेकेंड की रील डाली थी, जिसके बैकग्राउंड में उन्होंने पाकिस्तानी गाना लगा दिया था। मेरी जिंदगी है तू.... पाकिस्तानी नाटक है शहनाज गिल इन दिनों सिंह वर्सेज कौर-2 की शूटिंग के लिए विदेश में हैं। वहीं से शहनाज ने पाकिस्तानी सीरियल के थीम सांग- मेरी जिंदगी है तू, गाया है। बता दें कि इस सीरियल की एक किरदार हानिया आमिर हैं। हानिया आमिर वही एक्टर्स हैं, जिसने दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी-3 के जरिए पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया था, लेकिन पाकिस्तानी एक्टर्स की मौजूदगी और पहलगाम अटैक के चलते फिल्म विवादों से घिर गई थी और भारत में रिलीज नहीं हो पाई। शहनाज की जिंदगी के करीब है सीरियल की कहानी एक्ट्रेस शहनाज बतातीं हैं कि इस पाकिस्तानी सीरियल की कहानी उनकी खुद की जिंदगी के काफी करीब है। इस नाटक में रिश्तों के बीच प्यार और उनके टूटने-जुड़ने की कहानी को बुना गया है। शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच कामयार (बिलाल अब्बास खान) और आयरा (हानिया आमिर) की मुलाकात इत्तफाक से होती है। दोनों का रिश्ता मासूमियत से शुरू होता है। बाद में धोखा, विश्वासघात और ऐसे मसले होते हैं, जो उनके बनाए हुए इस रिश्ते को खतरे में डाल देते हैं। पहले भी विवादों से रह चुका शहनाज गिल का नाता --------------------- ये खबर भी पढ़ें.... कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम रील में पाकिस्तानी गाना लगाया:पाकिस्तान के यूजर्स ने ट्रोल किया; बोले- इतनी नफरत तो हमारा सॉन्ग क्यों लगाया हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। कंगना ने राजस्थान के जयपुर में मोर के साथ नाचते हुए इंस्टाग्राम पर 35 सेकेंड की रील डाली थी, जिसके बैकग्राउंड में उन्होंने पाकिस्तानी गाना लगा दिया। वीडियो में कंगना मोर के साथ डांस करती और पेड़ से आम तोड़ती भी दिख रही हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0