बनासकांठा में पुलिस-फॉरेस्ट टीम पर हमला, 47 लोग घायल:जमीन विवाद सुलझाने गई थी टीम, 500 की भीड़ ने पत्थर, गुलेल और तीर चलाए; गाड़ियां जलाईं

Dec 14, 2025 - 11:45
 0  1
बनासकांठा में पुलिस-फॉरेस्ट टीम पर हमला, 47 लोग घायल:जमीन विवाद सुलझाने गई थी टीम, 500 की भीड़ ने पत्थर, गुलेल और तीर चलाए; गाड़ियां जलाईं
अंबाजी तीर्थ शहर से 14 किमी दूर दांता तालुका के पाडलिया गांव में शनिवार दोपहर 500 लोगों ने वन विभाग और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इन लोगों ने पत्थरबाजी की। गुलेल चलाए और तीरों से भी पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया। भीड़ ने पुलिस और वन विभाग के सरकारी वाहनों में भी आग लगा दी। हमले की वजह भूमि विवाद दावा किया जा रहा है कि पाडलिया गांव में वन विभाग के सर्वे नंबर 9 क्षेत्र को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। टीम इसी विवाद को सुलझाने के लिए गांव पहुंची थी। इसी दौरान गांव वालों ने टीम हमला कर दिया। हमले के दौरान वन विभाग के वाहनों में आग लगा दी गई और सरकारी वाहनों के टायर काट दिए गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने 50 से अधिक गोलियां चलाईं और लगभग 20 आंसू गैस के गोले दागे। हादसे में घायल टीम की तस्वीरें... अंबाजी के पीआई की हालत गंभीर इस घटना में पुलिस, वन और राजस्व विभागों के 47 अधिकारी घायल हुए हैं। घायलों में से 36 अधिकारियों को अंबाजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 11 को पालनपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया। अंबाजी पुलिस इंस्पेक्टर (पीआई) आर.बी. गोहिल की हालत गंभीर होने पर उन्हें पालनपुर रेफर किया गया है। इधर, बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा है कि घटना दोपहर करीब 2.30 बजे हुई, जब पुलिस, वन और राजस्व अधिकारियों की एक संयुक्त टीम वन विभाग के सर्वे नंबर 9 इलाके में नर्सरी और पौधारोपण कर रही थी। गांव में भारी पुलिस बल तैनात घटना की सूचना मिलते ही बनासकांठा के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) तुरंत अंबाजी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल पूछा। फिलहाल पाडलिया गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। --------------------------------------- गुजरात की ये खबर भी पढ़ें... अहमदाबाद में 925 अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:एक हजार से ज्यादा लोग हुए बेघर, लोगों ने तालाब पर भी कर लिया था निर्माण गुजरात के अहमदाबाद में चंडोला झील के बाद एक और मेगा डिमोलिशन की कार्रवाई हो रही है। शहर के पूर्वी इलाके में स्थित इसनपुर तालाब के आसपास का बने मकान-दुकान ढहाए जा रहे हैं। सोमवार सुबह से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई चार चरणों में होगी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0