बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज:पति की कब्र के पास दफनाया जाएगा; श्रद्धांजलि देने विदेशमंत्री जयशंकर ढाका पहुंचे

Dec 31, 2025 - 13:00
 0  0
बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज:पति की कब्र के पास दफनाया जाएगा; श्रद्धांजलि देने विदेशमंत्री जयशंकर ढाका पहुंचे
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज ढाका में किया जाएगा। खालिदा को संसद परिसर में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा। उनका 80 साल की उम्र में मंगलवार सुबह निधन हो गया था। वे पिछले करीब 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। खालिदा जिया के निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी आधिकारिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता, समर्थक और आम लोग शामिल होने की संभावना है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंच गए हैं। वे भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए खालिदा जिया को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0