भास्कर अपडेट्स:कश्मीर में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन से पहले आगा रहुल्ला, वहीद पारा और इल्तिजा मुफ्ती नजरबंद

Dec 28, 2025 - 12:21
 0  0
भास्कर अपडेट्स:कश्मीर में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन से पहले आगा रहुल्ला, वहीद पारा और इल्तिजा मुफ्ती नजरबंद
श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रहुल्ला मेहदी के घर के बाहर भारी पुलिस और सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा, यह शांतिपूर्ण छात्र प्रदर्शन को कुचलने की साजिश है। अधिकारियों को जनता को जवाब देना चाहिए। पुलवामा विधायक वहीद पारा को भी नजरबंद किया गया। उनके सहयोगी ने सवाल उठाया कि चुने हुए प्रतिनिधियों को क्यों रोका जा रहा। पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती को सोमवार को घर में बंद किया गया। उन्होंने कहा- नए कश्मीर की सामान्यता यही है। महिला पुलिस रोक रही है, कोई वजह नहीं बताई। रातभर पुलिस गाड़ियां और जवान तैनात रहे। आज की अन्य बड़ी खबरें... कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर खड़गे-सोनिया-राहुल ने इंदिरा भवन में झंडा फहराया रविवार को दिल्ली के इंदिरा भवन में कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य नेता पहुंचे। उन्होंने वहां ध्वजारोहण किया। खड़गे ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश जारी कर कहा कि कांग्रेस हमेशा कल्याण, सशक्तिकरण और समावेशी विकास के लिए काम करती रही है। कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को बॉम्बे में हुई थी। केरल में कंक्रीट मिक्सर ले जा रहा ट्रक पलटा; 2 की मौत, 13 लोग घायल केरल के कन्नूर जिले में शनिवार को कंक्रीट मिक्सर ले जा रहा ट्रक पलट गया। हादसे में दो प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले 30 वर्षीय विश्वजीत दास और उत्तर प्रदेश के 35 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है। सभी मजदूर कुन्नाथुर इलाके में एक मकान में कंक्रीट का काम पूरा करने के बाद ट्रक से अपने ठिकाने लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मुथारिक्कुलम पहाड़ी से उतरते समय ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण हट गया। ट्रक बिजली के खंभे से टकराकर नीचे गिर गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0