वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका में नर्सिंग होम में धमाका, इमारत का हिस्सा ढहा; कई लोग घायल

Dec 24, 2025 - 11:54
 0  0
वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका में नर्सिंग होम में धमाका, इमारत का हिस्सा ढहा; कई लोग घायल
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य में फिलाडेल्फिया के पास ब्रिस्टल हेल्थ एंड रिहैब सेंटर नाम के नर्सिंग होम में मंगलवार दोपहर जोरदार धमाका हो गया। धमाके से इमारत का एक हिस्सा ढह गया और कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की भी आशंका है। धमाका स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर करीब 2:17 बजे हुआ। इससे पहले नर्सिंग होम में गैस की गंध की शिकायत मिली थी, जिसके बाद गैस कंपनी की टीम जांच के लिए पहुंची थी। इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया। घटनास्थल से काला धुआं उठता देखा गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि कोई लापता है या नहीं। गैस और बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है। हादसे की असली वजह जानने के लिए जांच जारी है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य खबरें... एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की नई फाइल्स रिलीज हुईं:30 हजार पन्नों के दस्तावेज सामने आए; इनमें ट्रम्प का सैकड़ों बार जिक्र अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामले में करीब 30 हजार पन्नों के नए दस्तावेज जारी किए हैं। इन फाइलों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का सैकड़ों बार जिक्र है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ट्रम्प का नाम ज्यादातर बार किसी खबर या रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है, लेकिन कुछ दस्तावेज सीधे तौर पर ट्रम्प से जुड़े हैं। इनमें जनवरी 2020 का एक ईमेल भी शामिल है। इस ईमेल में कहा गया है कि ट्रम्प ने 1993 से 1996 के बीच एपस्टीन के निजी विमान से आठ उड़ानें भरी थीं। ईमेल के मुताबिक एक उड़ान में सिर्फ एपस्टीन, ट्रम्प और 20 साल के एक व्यक्ति थे। बाकी उड़ानों में ट्रम्प के साथ उनकी पूर्व पत्नी मार्ला मैपल्स, बेटी टिफनी और बेटे एरिक भी थे। पढ़ें पूरी खबर... प्लेन क्रैश- लीबिया के सेना प्रमुख समेत 8 की मौत:तकनीकी खराबी के चलते हादसा; तुर्किये से लीबिया लौट रहे थे तुर्किये की राजधानी अंकारा से मंगलवार रात उड़ान भरने के कुछ देर बाद निजी जेट प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में लीबिया के सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई। लीबियाई अधिकारियों के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। यह लीबियाई सैन्य प्रतिनिधिमंडल अंकारा में तुर्किये के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत के लिए आया था और वापस लीबिया लौट रहा था। हादसे में मरने वालों में लीबिया के थल सेना प्रमुख जनरल अल-फितूरी घ्रैबिल, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब, सैन्य फोटोग्राफर मोहम्मद ओमर अहमद महजूब और 3 क्रू मेंबर शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0