सूरत में 7 वर्षीय बच्ची का दीक्षा स्थगित:पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए, हलफनामे में कहा-अब फैसला टाल रहे

Dec 23, 2025 - 12:36
 0  0
सूरत में 7 वर्षीय बच्ची का दीक्षा स्थगित:पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए, हलफनामे में कहा-अब फैसला टाल रहे
गुजरात के सूरत में 7 वर्षीय बच्ची के दीक्षा संस्कार का विवाद कोर्ट में हल हो गया। सोमवार को बच्ची के मां ने सूरत की फैमिली कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल कर कहा कि दीक्षा संस्कार फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वहीं, सुनवाई के दौरान पत्नी आरोप लगाए कि सबकुछ पति की सहमति से ही तय हुआ था। पत्नी ने एक कार्यक्रम के फोटो भी कोर्ट में पेश किए। इसके जवाब में पति ने कहा कि वह एक कार्यक्रम में जैन गुरुओं के पास पत्नी के दबाव में गया था। पत्नी ने उससे जैन आचार्य से आशीर्वाद लेने की बात कहकर भेजा था। पति ने मामला दर्ज करवाया था हाल ही में पति ने फैमली कोर्ट में पत्नी के खिलाफ याचिका दायर करवाई थी। याचिक में पति ने कहा था कि पत्नी उसकी 7 साल की बेटी को दीक्षा दिलवाने की जिद पर अड़ी है। जबकि, वह अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते हैं। शेयर मार्केट में काम करने वाले पिता का कहना था कि उनका परिवार बेटी के अच्छी पढ़ाई करवाने में सक्षम है। कोर्ट ने आज इसी याचिका पर सुनवाई हुई और मामले का पटापेक्ष हो गया। याचिका में पिता का यह भी कहना था कि बेटी को दीक्षा दिलाने की बात उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मिली थी। पिता ने अर्जी में कहा है- मेरी बेटी को छोटी उम्र में पढ़ाई-खेलना छुड़वाकर कठोर तपस्या की ओर धकेला जा रहा है और उसे जैन समुदाय के साधु-महात्माओं और आचार्यों को सौंपा जा रहा है, जो मेरे और परिवार के लिए आघातजनक है। हम बच्ची का अच्छा भविष्य देखना चाहते हैं। बेटे को भी दीक्षा दिलाने की कोशिश की थी रांदेर रोड निवासी पिता का कहना था कि उनके परिवार में एक बेटा-बेटी है। पत्नी छोटी-छोटी बातों पर लड़कर मायके चली जाती थी। साल 2021 में एक दीक्षा कार्यक्रम में बेटे को गुरुजी को समर्पित करने की बात का भी उन्होंने विरोध किया। इसे लेकर भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। इसके कुछ दिनों बाद पत्नी ने बेटी को अहमदाबाद के एक उपाश्रय में भी भेज दिया था। ------------------- गुजरात से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... मां की डांट से नाराज बच्ची 15वीं मंजिल पर चढ़ी:बाउंड्री वॉल पर चढ़कर कहा- मां ने मरने को कहा था गुजरात में सूरत में मां की डांट से नाराज नाबालिग 15 मंजिल की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गई। वॉल पर चढ़ते ही चिल्लाने लगी कि मैं कूद जाऊंगी। स्थानीय लोगों और बिल्डिंग मालिक ने भी उसे मनाते रहे। इसी बीच फायर ब्रिगेड और 112 टीम ने बच्ची को पकड़कर बड़ा हादसा टाल दिया। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0