सूरत में आज से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग शुरू:अमिताभ बच्चन की झलक पाने टूट पड़ी भीड़, अपार्टमेंट का कांच का गेट तोड़ा

Jan 10, 2026 - 10:17
 0  10
सूरत में आज से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग शुरू:अमिताभ बच्चन की झलक पाने टूट पड़ी भीड़, अपार्टमेंट का कांच का गेट तोड़ा
गुजरात की डायमंड सिटी सूरत में आज (9 जनवरी) से सेलिब्रिटी क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया। शाम 7 बजे उद्घाटन के बाद टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। दोपहर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सुूरत पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे एक बिजनेसमैन के बंगले पर पहुंचे। उनकी एक झलक पाने फैंस बेकाबू हो गए। भीड़ ने बंगले का कांच का गेट तोड़ दिया। सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL)-2026 के 44 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंड 6 फरवरी, 2026 तक चलेगा। पूरी लीग सचिन तेंदुलकर, आशीष शेलार, मिनल अमोल काले और सूरज सामत की कोर कमेटी के मार्गदर्शन में होगी। अमिताभ-अक्षय कुमार की टीमें खेलेंगी कुल आठ टीमों में से अमिताभ बच्चन 'माजी मुंबई' टीम के मालिक हैं। अक्षय कुमार 'श्रीनगर के वीर' टीम के, अजय देवगन 'अहमदाबाद लायंस' के, सैफ अली खान 'टाइगर्स ऑफ कोलकाता और सलमान खान दिल्ली सुपर हीरोज टीम के मालिक हैं। सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा। ISPL सीजन 3 की शुरुआत मांझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच मुकाबले से हुई। टूर्नामेंट की टिकट BookMyShow पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 99 रुपए से स्टार्ट होती है। वहीं, शनिवार से स्टेडियम के गेट नं. 1 पर रोजाना दोपहर 12 बजे से ऑफलाइन टिकट भी खरीदे जा सकते हैं। विजेता टीम को मिलेगा 2 करोड़ का ईनाम उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ISPL ने सीजन 3 के लिए 6 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। विजेता टीम को 2 करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को 1 करोड़ रुपए का ईनाम दिया जाएगा। मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) को पोर्श 911 कार गिफ्ट में दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0