हिमाचल में ट्रैवलर खाई में गिरा, VIDEO:चलती गाड़ी से कूदे टूरिस्ट, पेड़ से टकराकर रुका; दिल्ली से घूमने आए थे

Dec 18, 2025 - 12:07
 0  0
हिमाचल में ट्रैवलर खाई में गिरा, VIDEO:चलती गाड़ी से कूदे टूरिस्ट, पेड़ से टकराकर रुका; दिल्ली से घूमने आए थे
हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल डलहौजी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दिल्ली नंबर की एक ट्रैवलर गाड़ी ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे खिसक गई। ट्रैवलर के पिछले टायर खाई में समा गए, हालांकि एक पेड़ से टकराकर गाड़ी नीचे गिरने से बच गई। लोगों ने किसी तरह चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इसमें एक-दो लोग तो नीचे खाई में ही गिर गए। समय रहते आसपास के लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी लगी है। इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है। हालांकि ट्रैवलर गाड़ी में कौन लोग थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। अब देखिए हादसे के PHOTOS... अब पढ़िए सामने आई वीडियो में क्या दिख रहा... दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने की मदद हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों और आसपास के दुकानदार घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को प्राथमिक सहायता दी गई। पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में ट्रैवलर नीचे की ओर खिसक रहा है। लोगों का कहना है कि ब्रेक ने लगने के कारण ट्रैवलर पीछे की ओर लुढ़क गया। पुलिस बोली- सभी लोग सुरक्षित बाहर निकले डलहौजी थाना प्रभारी कपिल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को देर से मिली। किसी भी व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को सूचित नहीं किया था। सूचना मिलने के बाद जांच अधिकारी को मौके पर भेजा गया। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। न ही किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज कराई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0