कोहरे के कारण पैराफिट से टकराई स्कॉर्पियो:ऊना में गुजरात के पांच यात्री घायल, कश्मीर और मनाली घूमने आए थे

Jan 7, 2026 - 11:17
 0  0
कोहरे के कारण पैराफिट से टकराई स्कॉर्पियो:ऊना में गुजरात के पांच यात्री घायल, कश्मीर और मनाली घूमने आए थे
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। बंगाणा उपमंडल के बडूही बाजार के पास एक गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे बने सीमेंट के पैराफिट से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच यात्रियों को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। बडूही बाजार के समीप स्थित तीखे मोड़ पर ड्राइवर को अचानक सामने आए मोड़ का अंदाजा नहीं लग पाया, जिसके चलते वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पैराफिट से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन को काफी नुकसान पहुंचा। कश्मीर और मनाली घूमने आए थे गाड़ी ड्राइवर ने बताया कि वे सभी गुजरात के रहने वाले हैं और घूमने के उद्देश्य से कश्मीर और मनाली की ओर जा रहे थे। ड्राइवर के अनुसार, घनी धुंध के कारण मोड़ स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। गाड़ी में सवार थे 5 लोग हादसे के समय वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। टक्कर होते ही गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे गंभीर चोटों से बचाव हुआ। एयरबैग सिस्टम की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई और उन्हें केवल हल्की चोटें आईं। सभी यात्री सुरक्षित स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों का हालचाल जाना और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। गाड़ी मालिक ने बताया कि सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और केवल वाहन को ही नुकसान पहुंचा है। चूंकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, इसलिए वे पुलिस कार्रवाई नहीं करवाना चाहते।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0