गर्लफ्रेंड से अफेयर में दोस्त की हत्या, कई टुकड़े किए:सिर, हाथ-पैर काटकर बोरवेल में डाले, धड़ जमीन में गाड़ा; गुजरात के कच्छ का मामला

Dec 11, 2025 - 17:24
 0  1
गर्लफ्रेंड से अफेयर में दोस्त की हत्या, कई टुकड़े किए:सिर, हाथ-पैर काटकर बोरवेल में डाले, धड़ जमीन में गाड़ा; गुजरात के कच्छ का मामला
गुजरात के कच्छ जिले में 6 दिसंबर को लापता हुए 20 साल के लड़के की हत्या का खुलासा हुआ है। युवक की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी। हत्या एक लड़की से प्रेम संबंधों के चलते हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने शव के कई टुकड़े कर सिर, हाथ-पैर कुएं में फेंक दिए थे। वहीं, धड़ कुएं के पास ही जमीन में गाड़ दिया था। मृतक के मोबाइल से पकड़ में आया एसपी विकास सुंडा ने बताया कि 6 दिन पहले नखत्राणा के मुरु गांव का 20 वर्षीय रमेश माहेश्वरी नामक युवक लापता हो गया था। पुलिस ने रमेश की खोजबीन के दौरान रमेश के दोस्तों से भी पूछताछ की तो उसके एक दोस्त किशोर माहेश्वरी से विवाद होने की बात मालूम हुई। पुलिस ने जब किशोर के घर की तलाशी ली तो वहां से रमेश का मोबाइल भी बरामद हुआ। मोबाइल मिलने ने के बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो किशोर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बहाने से खेत पर बुलाकर किया मर्डर किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने 6 दिसंबर की रात रमेश को पार्टी करने के बहाने अपने खेत पर बुलाया था। खाना खाने के बाद उसने रमेश पर कुल्हाड़ी से रमेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने एक नाबालिग दोस्त की मदद से शव के टुकड़े किए। दोनों हाथ-पैर काटकर एक बोरवेल में डाल दिए। सिर दूसरे बोरवेल में फेंका और धड़ प्लास्टिक में लपेटकर कुएं के पास ही गाड़ दिया। आरोपी की गर्लफ्रेंड से दोस्ती करना चाहता था मृतक वारदात की वजह के बारे में किशोर ने बताया कि रमेश की उसकी गर्लफ्रेंड पर नजर थी। वह बार-बार उसे मैसेज कर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। रमेश की हरकतों से तंग आकर गर्लफ्रेंड ने उसे यह बात बताई। किशोर का कहना है कि वह कई बार रमेश को समझा चुका था, लेकिन इसके बावजूद भी वह उसकी गर्लफ्रेंड को परेशान कर रहा था। इसी के चलते उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर रमेश का धड़ खेत से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिर और हाथ-पैर बोरवेल से निकालने की कोशिश की जा रही है। --------------------- गुजरात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... फॉरेस्ट-अधिकारी ने की थी पत्नी और दो बच्चों की हत्या:क्वार्टर के पीछे गड्ढा करवाकर तीनों को दफनाया भावनगर में वन विभाग के सहायक कंजरवेंटर को पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शैलेश खांभला ने तीनों के शव क्वॉर्टर के पास ही गड्ढा खोदकर दफना दिए थे। शैलेष ने इस वारदात को 5 नवंबर को अंजाम दिया था। पूरी खबर पढ़ें... प्रेमिका के हत्यारे की कस्टडी में हार्ट अटैक से मौत:लिव-इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मौत के घाट उतारा था गुजरात के मोरबी में 3 महीने से लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े के बीच हुए झगड़े में प्रेमी ने अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका की बेल्ट-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी प्रेमी की भी पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0