गुजरात में कार पहले बाइक फिर ट्रैक्टर से टकराई:कार की टक्कर से बाइक सवार उछलकर गिरा, ट्रैक्टर का अगला पहिया निकला

Dec 31, 2025 - 13:00
 0  0
गुजरात में कार पहले बाइक फिर ट्रैक्टर से टकराई:कार की टक्कर से बाइक सवार उछलकर गिरा, ट्रैक्टर का अगला पहिया निकला
गुजरात के ऊना शहर में मंगलवार दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार 46 साल के एक किसान की सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है। कैसे हुआ हादसा? ऊना-भावनगर नेशनल हाईवे पर महाराष्ट्र की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक के चक्कर में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार धीरूभाई उछलकर नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई। इसके बाद कुछ दूर तक बाइक बिना चालक के सड़क पर दौड़ती नजर आई। इसके बाद कार ट्रैक्टर से टकराई, जिससे ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल गया। इसके बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से टकरा गई। सड़क किनारे खड़े एक शख्स बचने के लिए भागा, लेकिन वह भी कार की चपेट में आकर घायल हो गया। तीन तस्वीरों में हादसा... पेशे से किसान थे धीरूभाई दुर्घटना में मारे गए धीरूभाई मंदनभाई परमार समाधियाला गांव के रहने वाले थे। धीरूभाई पेशे से किसान थे। आज दोपहर को वे ऊना में खरीदारी करने आए थे और घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। धीरूभाई को तुरंत नजदीक के एक हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। धीरूभाई के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। कार चालक हिरासत में पुलिस जांच में पता चला है कि कार चालक का नाम गणेश कुमार है। वह मूल रूप से कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई में रहता है। गणेश कुमार कैस्ट्रोल लुब्रिकेंट्स कंपनी में काम करता है। पुलिस ने गणेश कुमार को हिरासत में लिया है।उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ------------------- गुजरात में हुए हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... सूरत- 10वीं मंजिल से गिरा शख्स, VIDEO:8वें फ्लोर की खिड़की में पैर फंसने से बची जान; फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रिल काटकर बचाया गुजरात के सूरत में गुरुवार सुबह एक रौंगटे खड़े करने वाला हादसा सामने आया। टाइम गैलेक्सी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से गिरा एक शख्स 8वीं मंजिल की लोहे की खिड़की की ग्रिल में फंस गया और उल्टा लटकता रहा। व्यक्ति को इस हालत में देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पूरी खबर पढ़ें... वडोदरा में शर्ट ने बचाई युवक की जान, VIDEO:कार की टक्कर से उछलकर ब्रिज के नीचे गिरा, कील में फंसी शर्ट; लोगों ने बचाया गुजरात के वडोदरा में एक सड़क हादसे में एक युवक की जान बाल-बाल बच गई। आणंद जिले के अदास गांव में रहने वाले 20 साल के सिद्धराज सिंह महिदा रविवार को मोपेड से वडोदरा आ रहे थे। जब वह नंदेसरी ब्रिज से गुजर रहे थे। तभी एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0