मोरबी में किसान को हनीट्रैप में फंसाकर 1.14 करोड़ मांगे:53.50 लाख वसूलने के बाद किडनैप किया, मोरबी पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया
गुजरात के मोरबी में एक गैंग ने एक किसान को हनीट्रैप में फंसाया। वीडियो बनाकर 1.14 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। आरोपियों ने किसान को डराकर उससे 53.50 लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद बाकी रकम के लिए उसका किडनैप कर लिया। मोरबी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 5 आरोपियों को 51.11 लाख रुपए के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। मोरबी के एक गांव में रहने वाले परबतभाई (बदला हुआ नाम) को अपने खेत में काम करने के लिए मजदूरों की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने अपने एक जान-पहचान वाले पांचाभाई कोली से कॉन्टैक्ट किया। पांचाभाई ने उनकी बात ‘खुशी पटेल’ नाम की एक औरत से करवाई। शुरू में परबतभाई ने उसे काम पर नहीं रखा,क्योंकि उसके पास आधार कार्ड नहीं था। लेकिन खुशी ने बार-बार फोन करके काम पर रखने के लिए विनती की। इसके बाद परबतभाई ने उसे काम पर रख लिया। लेकिन कुछ दिन बाद महिला और 7 अन्य लोगों ने मिलकर किसान का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उन्हें बंधक बना उनसे लाखों वसूल लिए। 53.50 लाख मिलने के बाद भी बंधक बनाया
एक दिन परबतभाई महिला को खेत में ले गए, तो पहले से तय साजिश के मुताबिक महिला ने अचानक अपने कपड़े उतारकर किसान से लिपट गई। हले से छिपे आरोपियों ने इसका वीडियो बना लिया और किसान को धमकाने लगे कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वे उसे दुष्कर्म और छेड़छाड़ के केस में फंसा देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे। धमकियों से डरे किसान ने 53.50 लाख रुपए का कीमती सामान उन्हें दे दिया था, जिसमें 100 ग्राम के 4 सोने के बिस्किट, ढाई तोले की सोने की चेन और 1 लाख रुपए कैश थे। लेकिन, आरोपियों ने बाकी पैसों के लिए किसान को कार में किडनैप कर लिया और उसे बोटाद ले जाकर वहीं बंधक बनाकर रखा। पुलिस ने 51.11 लाख का माल जब्त किया
घटना की सूचना पर पीआई आरएस पटेल और पीएसआई जेसी गोहिल की टीम ने कुछ ही दिनों में 5 लोगों को पकड़ लिया। जिनमें जिलूभाई विहाभाई परसाडिया, मुकेशभाई माफभाई आल, करणभाई देवराजभाई वरु, पंचभाई कांजीभाई मंसूरिया, देवांगभाई हरजीभाई वेलानी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से 3 सोने के बिस्किट और 1 सोने की चेन, 2 स्विफ्ट कार और 1 स्कूटर, 6 मोबाइल सहित कुल 51.11 लाख रुपए का माल सामान जब्त किया है। पुलिस के अनुसार इस गैंग की मुख्य मास्टरमाइंड खुशी के अलावा मनीष गारिया और रमेश उर्फ रामाभाई अभी भी फरार हैं। पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं और जांच तेज कर दी है।
आरोपियों ने किसान का आपत्तिजनक वीडियो बना ब्लैकमेल किया
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0