प्रेमिका के हत्यारे की कस्टडी में हार्ट अटैक से मौत:लिव-इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मौत के घाट उतारा, मोरबी की घटना

Dec 11, 2025 - 17:24
 0  4
प्रेमिका के हत्यारे की कस्टडी में हार्ट अटैक से मौत:लिव-इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मौत के घाट उतारा, मोरबी की घटना
गुजरात के मोरबी में 3 महीने से लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े के बीच हुए झगड़े में प्रेमी ने अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका की बेल्ट-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी प्रेमी की भी पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। लेबर क्वार्टर में रहते थे दोनों मिली जानकारी के मुताबिक, मोरबी के लखधीरपुर गांव के पास लेक्सस सिरेमिक फैक्ट्री के लेबर क्वार्टर में आरोपी नरेंद्र धुवेल (25) और पुष्पा मरावी (20) तीन महीनों से लिव-इन में रह रहे थे। बीते शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि नरेंद्र ने पुष्पा की बेल्ट और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इलाज से पहले ही पुष्पा की मौत हो गई थी। पुष्पा के शरीर पर डंडे और बेल्ट से पिटाई के निशान मिले हैं। चेहरे और गाल पर भी किसी धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। नरेंद्र को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, जहां सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसकी कस्टडी में ही मौत हो गई। हालांकि, नरेंद्र की मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। लेकिन, प्राथमिक जांच में डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। नरेंद्र मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला था। ---------------------- गुजरात के ये खबर भी पढ़ें... प्रेमी ने प्रेमिका के सामने खुद को आग लगाई, मौत:जलती हुई हालत में ही अस्पताल की पहली मंजिल से कूदा गुजरात के अहमदाबाद में एक लड़के ने निजी अस्पताल में नर्स का काम करने वाली लड़की के सामने खुद को आग लगा ली। इसके बाद जलती हुई हालत में ही उसके हॉस्पिटल की पहली मंजिल से नीचे कूद गया। इलाज के दौरान आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0