गांधीनगर में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म:दादी से रोते हुए कहा- भूत आ गया, पुलिस ने मामा समेत चार को हिरासत में लिया

Dec 15, 2025 - 18:02
 0  0
गांधीनगर में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म:दादी से रोते हुए कहा- भूत आ गया, पुलिस ने मामा समेत चार को हिरासत में लिया
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 5 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां एक मजदूर वर्ग के परिवार की 5 वर्षीय बच्ची से रात के अंधेरे में एक अज्ञात शख्स ने रेप किया। बच्ची टॉयलेट के लिए उठी थी। इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। बच्ची रोते हुए अपनी दादी के पास गई और कहने लगी- भूत आ गया। दादी ने उसके खून से सने हुए देखे तो तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंची। मेडिकल टेस्ट में बच्ची से रेप की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बच्ची के मामा समेत चार लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। दादी के पास सो रही थी बच्ची गांधीनगर के सेक्टर-24 के इंदिरा नगर छपरा इलाके में रहने वाली यह बच्ची मजदूर परिवार से है। परिवार झोपड़ी में सो रहा था। बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही है। इसी दौरान रविवार रात को बच्ची टॉयलेट के लिए उठी थी। वह झोपड़ी से कूछ दूरी पर गई थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी उसे पास ही सुनसान जगह ले गया और दुष्कर्म किया। बच्ची अपनी दादी के पास लौटी तो रोते हुए उनसे कहने लगी- दादी भूत आ गया है, भूत आ गया है। बच्ची के मामा समेत चार को हिरासत में लिया पीड़िता के माता-पिता के बीच अनबन होने के चलते मां दो अन्य बच्चों के साथ दूसरे इलाके में अपने पिता के घर रह रही है। बच्ची पिता और दादी के साथ ही रहती है। बच्ची का पिता किसी काम से घर से बाहर है। पुलिस ने बच्ची के मामा समेत करीब चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। ----------------------- गुजरात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... मां की डांट से नाराज बच्ची 15वीं मंजिल पर चढ़ी:बाउंड्री वॉल पर चढ़कर कहा- मां ने मरने को कहा था गुजरात में सूरत के अलथान इलाके में रविवार को मां की डांट से नाराज नाबालिग 15 मंजिल की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गई। वॉल पर चढ़ते ही चिल्लाने लगी कि मैं कूद जाऊंगी। स्थानीय लोगों और बिल्डिंग मालिक ने भी उसे मनाते रहे। इसी बीच फायर ब्रिगेड और 112 टीम ने बच्ची को पकड़कर बड़ा हादसा टाल दिया। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0